Advertisement

अपडेटेड 29 June 2025 at 12:54 IST

क्या होती है एंटी-एजिंग दवा, बनी शेफाली जरीवाला की मौत की वजह? शरीर को होते हैं ये जानलेवा नुकसान

Anti-Aging Medicines: शेफाली जरीवाला की मौत के बाद एंटी-एजिंग दवा को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है। ऐसे में सवाल तो ये भी उठ रहे हैं कि क्या इसी इलाज के चलते शेफाली ने अपनी जान गंवाई।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
Shefali Jariwala died in Mumbai on June 27
Shefali Jariwala was reportedly taking Anti-Aging medicines | Image: Republic

Anti-Aging Medicines: शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 साल की उम्र में निधन हो गया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस पिछले 7-8 सालों से जवान दिखने के लिए एंटी-एजिंग दवा ले रही थीं। ये खबर सामने आने के बाद एंटी-एजिंग दवा को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है। ऐसे में सवाल तो ये भी उठ रहे हैं कि क्या इसी इलाज के चलते शेफाली जरीवाला ने अपनी जान गंवाई है।

शेफाली के पार्थिव शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया था। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है। हालांकि, उनकी मौत का आधिकारिक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

क्या होती है एंटी-एजिंग दवा?

साफ सीधे शब्दों में कहा जाए तो एंटी-एजिंग मेडिसिन का काम होता है कि स्किन पर बढ़ती उम्र के दिखने वाले संकेतों को कम करना ताकि आप देखने में जवान लग सकें। ये दवा उम्र बढ़ने से जुड़ी धमनीकाठिन्य और कैंसर जैसी बीमारियों की संभावना को भी कम करती है।

Anti Aging Images - Free Download on Freepik

रिसर्च की माने तो, एंटी-एजिंग दवाएं ‘चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा का एक हिस्सा हैं, जो उम्र से जुड़े डिटेक्शन, प्रीवेंशन और इलाज के लिए एडवांस साइंस का इस्तेमाल करती है'। ऐसा चिकित्सा विज्ञान पहले उम्र बढ़ने के कारणों पर ध्यान केंद्रित करता है और फिर इस प्रक्रिया को कम करता है। एंटी-एजिंग दवा ऑक्सीडेटिव तनाव, डीएनए डैमेज, सूजन और हार्मोनल असंतुलन (जो सभी उम्र बढ़ने में योगदान करते हैं) से निपटने के लिए सेलुलर और आणविक स्तरों पर काम करती हैं।

एंटी-एजिंग दवा के नुकसान

रिपोर्टों के अनुसार, कुछ एंटी-एजिंग हार्मोन थेरेपी कैंसर, रक्त के थक्के और हृदय रोग के जोखिम को बढ़ा सकती हैं अगर ठीक से निगरानी न की जाए। इसके अलावा, बाजार में ऐसे कई प्रोडक्ट हैं जो उम्र बढ़ने के संकेतों को धीमा करने का दावा करते हैं लेकिन उनका कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं होता। 

कुछ एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट हृदय स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक साबित हुए हैं अगर उन्हें लंबे समय तक विशेषज्ञ की सलाह के बिना लिया जाए। कुछ मेडिकल पत्रिकाओं के अनुसार, कुछ दवाएं हार्ट फंक्शन, ब्लड प्रेशर में दिक्कत पैदा करती हैं और अतालता को ट्रिगर करती हैं। कुछ मामलों में, यह अचानक हृदय गति रुकने का कारण भी बन सकता है।

ये भी पढ़ेंः Shefali Jariwala: पूजा, व्रत और खाली पेट ये दवा... 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला की मौत कैसे हुई? हुआ बड़ा खुलासा

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 29 June 2025 at 12:54 IST