अपडेटेड 28 February 2025 at 16:26 IST

लोहे की कड़ाही में कौन सी सब्जी नहीं बननी चाहिए?

Side effects of cooking in iron kadai: लोहे की कड़ाही में किन चीजों को बचाने से बचना चाहिए? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Avocado oil is an excellent choice for cooking due to its mild flavour and high smoke point. It is rich in monounsaturated fats, vitamins, and antioxidants.
iron kadai side effects | Image: Unsplash

Side effects of cooking in iron kadai: हर घर में लोहे की कड़ाही इस्तेमाल में ली जाती है। बता दें इस कड़ाही का इस्तेमाल न केवल सब्जी बनाने के लिए किया जाता है बल्कि इसमें बना खाना सेहत के लिए भी अच्छा होता है। जी हां, बता दे की लोहे की कड़ाही से बना खाना खाने से शरीर को आयरन मिलता है जो न केवल शरीर में खून की कमी को पूरा करता है बल्कि एनीमिया की समस्या से भी बचाता है। लेकिन क्या जानते हैं कि लोहे की कड़ाही में किन चीजों को नहीं बनना चाहिए। 

अगर नहीं, तो आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि लोहे की कढ़ाई में किन चीजों को नहीं पकाना चाहिए। पढ़ते हैं आगे...  

लोहे की कड़ाही में न बनाएं ये चीजें 

  • व्यक्ति को कभी भी टमाटर से बनी चीजें लोहे की कड़ाही में नहीं बनानी चाहिए कहते हैं कि टमाटर के अंदर एसिडिटी ज्यादा पाई जाती है जो लोहे की कड़ाही के साथ मिक्स होकर रिएक्ट करती है, जिससे खाने का टेस्ट बदल जाता है और खाने में आयरन जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है। 
  • लोहे की कड़ाही में कभी भी दही या छाछ से बनी डिश नहीं बनानी चाहिए। बता दें, दही और छाछ में नेचुरल एसिड होता है। ऐसे में लोहे की कड़ाही के साथ दही मिक्स होकर खाने का टेस्ट बदलता है, जिसे खाने में कड़वाहट आती है और पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं। 
  • लोहे की कड़ाही में कभी भी खट्टी चीजें जैसे - नींबू, आंवला, इमली, सिरका आदि नहीं डालना चाहिए। कहते हैं यदि इनका इस्तेमाल लोहे की कड़ाही में किया जाए तो इससे खाने के टेस्ट पर प्रभाव पड़ता है। वहीं यह पाचन क्रिया पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। 
  • लोहे की कड़ाही में दूध की चीजों को भी नहीं बनना चाहिए। बता दें दूध में कैल्शियम होता है। ऐसे में कैल्शियम आयरन के साथ ऑब्जर्ब होकर खराब हो सकता है, जिससे शरीर पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें - नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीजें, चेहरे पर आएगा बेशुमार निखार 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 28 February 2025 at 16:26 IST