अपडेटेड 23 November 2025 at 10:05 IST

Weight Loss Drink: सर्दियों में सुबह खाली पेट पीएं इस मसाले का पानी, बढ़ेगा इम्यूनिटी और घटेगा आपका वजन

Weight Loss Drink: क्या आप सर्दियों में कंफ्यूजन में है कि सर्दियों में वजन किस तरह घटाएं? साथ ही इम्यूनिटूी भी बढ़ी रहे। तो आपके रसोईघर में एकमात्र ऐसी चीज है, जिससे आपको ये फायदे दिख सकते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

Weight Loss Drink
Weight Loss Drink | Image: Freepik

Weight Loss Drink: सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में गरमाहट और जायकेदार खाने का मजा लेने के साथ ही, अक्सर हमारी फिटनेस रूटीन थोड़ी ढीली पड़ जाती है। तापमान कम होने के कारण हम आलस महसूस करते हैं और वर्कआउट से कतराने लगते हैं। ऐसे में, अगर आप बिना ज्यादा मेहनत किए अपने बढ़ते वजन को कंट्रोल करना चाहते हैं और साथ ही अपनी इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आपकी रसोई में मौजूद एक छोटा-सा मसाला आपकी मदद कर सकता है। आइए इस  लेख में विस्तार से जानते हैं।

दालचीनी मेटबॉलिजम को करता है तेज 

दालचीनी आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है। मेटाबॉलिज्म तेज होने से शरीर में कैलोरी बर्न होने की प्रक्रिया भी तेज़ हो जाती है, जिससे जमा हुई चर्बी कम होने लगती है। यह खासकर पेट और कमर के आसपास की जिद्दी चर्बी को कम करने में मदद करता है।

दालचीनी भूख को कंट्रोल करता है

अक्सर वज़न बढ़ने का कारण मीठे और अनहेल्दी स्नैक्स की क्रेविंग होती है। दालचीनी का पानी आपकी भूख को नियंत्रित करने में सहायक है। यह ब्लड शुगर के स्तर को स्थिर बनाए रखता है, जिससे आपको बार-बार भूख नहीं लगती और आप ओवरईटिंग से बच जाते हैं। पेट लंबे समय तक भरा रहने से वज़न घटाने में काफी मदद मिलती है।

पाचन तंत्र को सुधारता है दालचीनी 

सर्दियों में पाचन संबंधी समस्याएं आम हो जाती हैं। दालचीनी में मौजूद फाइबर और अन्य गुण पाचन क्रिया को दुरुस्त रखते हैं। यह गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है, जिससे शरीर स्वस्थ रहता है और डिटॉक्सिफिकेशन बेहतर होता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Surya Chalisa 2025: आज रविवार के दिन करें सूर्य चालीसा का पाठ, कुंडली में सूर्य की स्थिति होगी मजबूत; जानें नियम 

इम्यूनिटी का पावर-बूस्टर है दालचीनी 

वजन घटाने के साथ-साथ, दालचीनी का पानी आपकी इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाता है।दालचीनी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुण प्रचुर मात्रा में होते हैं। ये गुण आपको सर्दियों में होने वाले आम संक्रमणों, जैसे सर्दी-जुकाम, खांसी और गले की खराश से बचाते हैं। रोजाना इसका सेवन करने से आपका शरीर अंदर से गर्म रहता है और यह मौसमी बीमारियों से लड़ने के लिए आपको तैयार करता है।

Advertisement

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 November 2025 at 10:05 IST