अपडेटेड 20 November 2023 at 20:45 IST

Weight Lose: लटका पेट करना चाहते हैं अंदर? तो इस तरीके से करें अदरक का इस्तेमाल, तेजी से कम होगा वजन

Ginger यानी अदरक की चाय तो सब ने पी होगी और इसके फायदो के बारे में भी जानते ही होंगे, लेकिन शायद ही कोई जानता होगा कि अदरक से वजन भी कम किया जा सकता है। 

How To Weight Lose With Ginger

image- freepik
How To Weight Lose With Ginger image- freepik | Image: self

How To Weight Lose With Ginger: मोटापा न सिर्फ सेहत के लिए खराब है, बल्कि इससे शरीर भी गंदा दिखने लगता है। ऐसे में स्लिम ट्रिम रहने के लिए लोग कई जतन करते हैं, लेकिन कुछ खास असर नजर नहीं आता है। अगर आप वजन कम करने के लिए कोई आसान सा उपाय ढू़ंढ रहे हैं, तो इसमें अदरक आपकी बहुत मदद कर सकता है। इसमें कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो वेट लॉस करने में कारगर साबित होते हैं। आइए जानते हैं मोटापा कम करने के लिए अदरक का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • अदरक से वजन कैसे कम होता है?
  • वेट लॉस के लिए कैसे करें अदरक का सेवन? 
  • अदरक वजन घटाने में किस तरह है फायदेमंद?

अदरक में पाए जाने वाले पोषक तत्व

अदरक में विटामिन C, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, जिंक, कॉपर, मैंगनीज जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। वहीं इसमें बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने वाले गुण एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं, जो वजन को घटाने में मदद करते हैं, लेकिन इसके सेवन का सही तरीका मालूम होना चाहिए।

वजन घटाने के लिए कैसे करें अदरक का सेवन?

अदरक और ग्रीन टी
वजन घटाने के लिए आजकल ग्रीन टी काफी ट्रेंड में है, लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि अगर ग्रीन टी के साथ अदरक को भी मिला दिया जाए तो इसका मिश्रण काफी तेजी से वजन को घटाता है। ग्रीन टी में कैटेचिन और कैफीन होता है, जो वजन को नियंत्रित करने में आपकी मदद कर सकता है। इन दोनों का एक साथ सेवन करने से आपको बेहतर रिजल्ट मिल सकता है। 

Advertisement

अदरक और नींबू पानी
वजन कम करने के लिए अदरक और नींबू का सेवन काफी कारगर होता है। अदरक ही नहीं नींबू में भी वेट कटर गुण मौजूद होता है। ऐसे में इन दोनों का मिश्रण आपके बेली फैट को काफी जल्दी कम कर सकता है।

अदरक की चाय 
वजन कम करने के लिए अदरक की चाय भी काफी मददगार साबित हो सकती हैं। क्योंकि अदरक में एंटी-ओबेसिटी का गुण मौजूद होता है, जो मोटापे को घटा सकता है। ऐसे में अदरक की चाय काफी हद तक वजन कंट्रोल कर सकती है। 

Advertisement

अदरक का जूस 
वेट लॉस के लिए अदरक के जूस को सीधे तौर पर भी पिया जा सकता है। इसे पीने पर वजन कम हो सकता है। हालांकि इस जूस में नींबू के रस के साथ-साथ शहद भी मिलाया जा सकता है। इससे शरीर को हाइड्रेशन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और इम्यूनिटी भी मिलती है।  

यह भी पढ़ें... Fenugreek Water: पेट की जिद्दी चर्बी से पाना है छुटकारा, तो इस तरह से पिएं मेथी का पानी, जानें बनाने का तरीका

कैसे घटता है अदरक से वजन?

आम तौर पर अदरक का इस्तेमाल मसाले और चाय में किया जाता है, लेकिन यह अपने औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है। ऐसे में जब आप अदरक सेवन इन चीजों के साथ करते हैं, तो तेजी से आपका वजन कम होने लगता है। 

यह भी पढ़ें... Split Ends: दोमुंहे बालों से हो चुकी हैं परेशान, तो ट्राई करें शहद से बने ये हेयर मास्क, जल्द दिखेगा असर  

Disclaimer: आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। 

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 20 November 2023 at 20:45 IST