अपडेटेड 18 May 2023 at 13:34 IST

Vat Savitri 2023 Tips: वट सावित्री व्रत में खुद का ऐसे रखें ख्याल, पूरे दिन रहेंगी एनर्जेटिक

Vat Savitri व्रत के दौरान खुद का ख्याल रखने के लिए आपको पहले से ही तैयारी करनी पड़ेगी ताकि आप डिहाइड्रेशन का शिकार होने से बच सकें।

Vat Savitri Vrat Hydrated Tips
Vat Savitri Vrat Hydrated Tips | Image: self

Vat Savitri Vrat Hydrated Tips: 19 मई 2023 को पड़ रही वट सावित्री व्रत की काफी मान्यता है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन भूखी प्यासी रह कर अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं। ये व्रत जेष्ठ माह की अमावस्या को पड़ता है। इस दौरान देशभर में भयंकर गर्मी पड़ रही है ऐसे में व्रत के साथ खुद का ख्याल भी रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में व्रत के दौरान खुद को हाइड्रेट कैसे रखे इस आर्टिकल में इसी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

दरअसल, Vat Savitri की पूजा काफी कठिन होती है। इसमें बिना कुछ खाए पिए पूरे दिन रहना पड़ता है। यहां तक कि ये निर्जल ही रखा जाता है। मान्यता है कि व्रत के नियमों का सही से पालन करने पर ही इसका पूरा फल मिलता है। ऐसे में व्रत के दौरान खुद का ख्याल रखने के लिए आपको पहले से ही तैयारी करनी पड़ेगी ताकि आप डिहाइड्रेशन का शिकार होने से बच सकें। 

व्रत के दौरान खुद को ऐसे रखें हाइड्रेट

Vat Savitri का व्रत रखने वाली महिलाएं पूजा के दो दिन पहले से नमक कम खाना शुरु कर दें। नमक ज्यादा खाने से प्यास भी ज्यादा लगती है ऐसे में निर्जला व्रत के दौरान आपको पानी न पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है।

व्रती महिलाएं को व्रत के दौरान एनर्जेटिक रहने के लिए उपवास रखने से पहले रात के खाने के कुछ देर बाद गुड़ खाना चाहिए। इससे आपका खाना आसानी से डाइजेस्ट होगा और शरीर में आयरन की भरपूर मात्रा होगी जो व्रत के दौरान एनर्जेटिक रखने में काफी मददगार होगी। 

Advertisement

वैसे तो आपको रोजाना ही भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए लेकिन अगर आप निर्जला व्रत रखने वाली हैं तो ऐसे में आपको शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए और भी जरूरी है ऐसे में व्रत रखने से पहले शाम के खाने के बाद आपको नींबू पानी का सेवन करना चाहिए।

अगर आप वट सावित्री का कठोर व्रत करने जा रही हैं तो आप व्रत के एक दिन पहले नारियल पानी जरूर पिएं और जितना हो सके उतना पानी वाले जैसे तरबूज, खरबूज और पपीते जैसे फलों का सेवन करें। ये आपके शरीर में पानी की कमी को पूरा करेगा और साथ ही इससे शरीर को भरपूर मात्रा में पोषक तत्व भी मिलेगा।

Advertisement

इन गलतियों को करने से बचें

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं।  REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें... Plastic Bottles: प्लास्टिक की बोतलों में आप भी पीते हैं पानी? हो जाएं सावधान, महिलाओं में बढ़ रहा ओवरी और ब्रेस्ट कैंसर का खतरा

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 18 May 2023 at 13:33 IST