अपडेटेड 26 July 2023 at 15:03 IST
पुरुषों को रात में अंडरगार्मेंट्स पहनकर सोना चाहिए या नहीं? पड़ता है ये असर
अक्सर कुछ लोगों के दिमाग में ये सवाल आता है कि क्या रात में अंडरगार्मेंट्स पहनकर सोना चाहिए या नहीं। आइए जानते हैं इसका जवाब
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Sleeping In Underwear Side Effects: रात में अंडरगार्मेंट्स पहनकर सोने के मामले में सभी के अपने-अपने तर्क हैं। किसी को अंडरगार्मेंट्स पहनकर सोने में कंफर्टेबल महसूस होता है, तो किसी को बिना कपड़ों के सोने में आनंद मिलता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो अंडरगार्मेंट्स में सोने में असहज फील करते हैं लेकिन अपनी हिचकिचाहट के चलते पहनकर सोते हैं, लेकिन क्या आप ने कभी सोचा कि क्या ऐसा करना सही। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसा करना गलत होता है। अंडरगार्मेंट्स पहनकर सोने पर पुरुषों को कई तरह के नुकसान होते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।
स्टोरी में आगे ये पढ़े......
- अंडरगार्मेंट्स पहनकर क्यों नहीं सोना चाहिए?
- अंडरगार्मेंट्स पहनकर सोने से होने वाली बीमारियां?
अंडरगार्मेंट्स पहनकर क्यों नहीं सोना चाहिए?
अक्सर कुछ लोगों के दिमाग में ये सवाल आता है कि क्या रात में अंडरगार्मेंट्स पहनकर सोना चाहिए या नहीं, तो बता दें कि एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसा करना बिल्कुल गलत होता है, क्योंकि ऐसा करने पर कई सारी परेशानियां होती है। दरअसल, हमारी बॉडी के हर पार्ट्स की तरह ही हमारे प्राइवेट पार्ट्स को भी सांस लेने की जरूरत होती है और अगर आप रात में टाइट अंडरगार्मेंट्स पहनकर सोते हैं ये अंग खुलकर सांस नहीं ले पाते हैं जिसकी वजह से सेहत को कई तरह के नुकसान होते हैं।
अंडरगार्मेंट्स पहनकर सोने से होने वाली बीमारियां?
- गर्मियों और मानसून सीजन के दौरान पुरुषों के शरीर में काफी पसीना आता है। जिसके कारण पुरुषों के आंतरिक भाग यानी प्राइवेट पार्ट्स पर इसका बुरा असर पड़ता है। कई बार इसकी वजह से दाद-खाज और खुजली भी होने लगती है। इसलिए रात के समय में अंडरगार्मेंट्स उतार कर सोएं ताकि शरीर के सबसे नाजुक अंगों भी सांस ले सके।
- इसके अलावा रात में सोते समय टाइट अंडरगार्मेंट्स पहनने से पसीना बढ़ता, जिससे शरीर में बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं और जब ये पसीना सूख नहीं पाता है तो प्राइवेट पार्ट्स से बदबू आने लगती है।
- रात में सोते समय अंडरगार्मेंट्स पहनने से पुरुषों को स्वास्थ्य के साथ-साथ सेक्स से रिलेटेड समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है।
- रात में टाइट अंडरगार्मेंट्स पहनकर सोने होने पुरुषों को शीघ्रपतन यानि बिना यौन संबंध बनाए ही वीर्य निकलने की समस्या होने लगती है।
- वहीं जो पुरुष रात में टाइट अंडरगार्मेंट्स पहनकर सोते हैं उनकी स्पर्म क्वालिटी लगातार खराब होती चली जाती है, जिससे फर्टिलिटी पर भी बुरा असर पड़ता है।
- कई बार टाइट अंडरगार्मेंट्स की वजह से कंफर्टेबल फील नहीं होता है जिसकी वजह से पूरी रात बस करवटें बदलने में ही निकल जाती है और अगर नींद आ भी जाए तो बार-बार आंख खुलती रहती है। ऐसे में अगर आप अच्छी नींद लेना चाहते हैं तो टाइट अंडरगार्मेंट्स पहनकर न सोएं।
यह भी पढ़ें... Neem Powder: स्किन और बालों के अलावा इन परेशानियों से भी छुटकारा दिलाता है नीम का पाउडर
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 26 July 2023 at 14:59 IST