अपडेटेड 29 October 2023 at 16:25 IST

करवा चौथ पर पाना है इंस्टेंट ग्लो? मेकअप से पहले लगाएं ये फेस पैक, चमक उठेगा चेहरा

Skin Care Tips: करवा चौथ पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए आपको चेहरे पर इन चीजों के फेस पैक लगाने चाहिए।

Follow : Google News Icon  
करवा चौथ के लिए फेस पैक (फोटो : Shutterstock)
करवा चौथ के लिए फेस पैक (फोटो : Shutterstock) | Image: self

Face Pack For Glowing Skin: हिंदू धर्म में करवा चौथ (Karwa Chauth) के व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र और अच्छी सेहत के लिए उपवास करती हैं। इस साल ये व्रत एक नवंबर को रखा जाएगा। इस दिन सुहागिनें सोलह श्रृंगार कर करवा माता और चांद की पूजा करती हैं। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • क्या आप भी रखने वाली हैं करवा चौथ का व्रत? 
  • पाना चाहती हैं इंस्टेंट ग्लो? 
  • ये फेस पैक आएंगे काम

हर सुहागिन के लिए ये दिन बेहद खास होता है। उनकी चाहत होती है कि वह इस  दिन बेहद खूबसूरत दिख सकें। ऐसे में करवा चौथ के दिन चेहरे पर बेशुमार ग्लो लाने के लिए आप घर पर ही कुछ फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। आइए जानते हैं चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने वाले इन फेस पैक के बारे में। 

दही-बेसन फेस पैक

करवा चौथ पर आप दही और बेसन के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेसन का इस्तेमाल चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए किया जाता है। अगर आप दही और बेसन को एक साथ मिलाकर स्किन पर लगाती हैं तो इससे आपकी स्किन पर जमा गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव होगा। मेकअप करने से करीब एक या दो घंटे पहले इस फेस पैक को जरूर अप्लाई करें।

Advertisement

चंदन पाउडर-गुलाब जल फेस पैक 

चंदन पाउडर और गुलाब जल का ये फेस पैक आपकी स्किन को फ्रेशनेस से भर देगा। अगर आपको इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो इस पैक को जरूर अप्लाई करें। इसे लगाने से आपकी स्किन में बेशुमार निखार आएगा। इसके लिए आपको चंदन पाउडर में गुलाब जल और कच्चा दूध मिलाना है।  अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। आपकी स्किन में एकदम से चमक आ जाएगी। 

Advertisement

कॉफी-शहद फेस पैक 

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए आप कॉफी और शहद का फेस पैक लगा सकती हैं। यह फेस पैक डेड स्किन सेल्स को हटाने के साथ ही टैनिंग और पिगमेंटेशन को दूर करने का भी काम करेगा। इतना ही नहीं इससे आपकी स्किन मुलायम होकर चमकने भी लगेगी। इसके लिए सिर्फ आपको कॉफी पाउडर में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाना है और सूखने के बाद धो लेना है। 

ये भी पढ़ें : पिघलानी है पेट की चर्बी तो नॉर्मल चाय की जगह पिएं ये स्पेशल हर्बल टी, जल्द दिखने लगेगा असर

Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 29 October 2023 at 16:25 IST