अपडेटेड 18 June 2024 at 10:18 IST

Uric Acid Control: इन चीजों को खाकर जड़ से खत्म हो जाएगा यूरिक एसिड, जोड़ों में आ जाएगी नई मजबूती

Tips To Control Uric Acid: अगर आपके जोड़ों में यूरिक एसिड का लेवल बहुत ज्यादा बढ़ गया है तो आप इसे कंट्रोल करने के लिए इन चीज़ों का सेवन कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Uric Acid
यूरिक एसिड | Image: Freepik

Uric Acid Ke Liye Foods: आजकल कई लोग यूरिक एसिड की समस्या से परेशान हैं। यूरिक एसिड खून में पाए जाने वाला एक रसायन है जो शरीर में प्यूरीन नाम के एक पदार्थ के टूटने पर बनता है। हालांकि, जब शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा जरूरत से ज्यादा हो जाती है तो इससे गाउट, जोड़ों में दर्द और किडनी में पथरी जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं।

वहीं, अगर आपका शरीर बहुत अधिक मात्रा में यूरिक एसिड का प्रोडक्शन कर रहा है तो इससे हाइपरयूरिसीमिया हो सकता है। ऐसे में आप शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा का पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट करवा सकते हैं। वैसे तो आप इसका इलाज बाहरी दवाईयों से भी कर सकते हैं लेकिन अगर आप चाहे तो कुछ चीजों को खाकर आप यूरिक एसिड की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

इन चीजों के सेवन से हाई यूरिक एसिड का लेवल कंट्रोल में हो जाएगा और आपके जोड़ों को भी नई मजबूती मिलेगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं यूरिक एसिड को कम करने वाले फूड्स के बारे में।

यूरिक एसिड को कंट्रोल करेंगे ये फूड्स (These foods will control Uric Acid)

पत्थरचट्टा (Kalanchoe Pinnata)

Advertisement

पत्थरचट्टा का पौधा यूरिक एसिड को कम करने में काफी फायदेमंद है। पत्थरचट्टा को मैजिक लीफ के नाम से भी जाना जाता है। इसके सेवन के लिए आप इसे पानी में मिलाकर उबाल लें फिर ठंडा होने के बाद पी लें। इसे रोज़ाना खाने से आपके जोड़ों का यूरिक एसिड लेवल काफी हद तक कंट्रोल हो जाएगा।

अलसी के बीज (Flaxseed)

Advertisement

अलसी के बीज का सेवन यूरिक एसिड को कम करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है। खाना खाने के कुछ देर बाद आप अलसी के बीजों को चबा सकते हैं, इससे जोड़ों में बढ़ा हुआ यूरिक एसिड का लेवल काफी हद तक कम हो जाएगा।

मकोय (Black nightshade)

मकोय एक तरह का बेहद छोटा नारंगी या पीले रंग का फल होता है। जो जोड़ों में जमे यूरिक एसिड या अंगों की सूजन, गठिया की समस्या को खत्म करने में मदद करता है। आप इस फल का सेवन करने के साथ-साथ इसकी पत्तियों का भी सेवन कर सकते हैं।

सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar)

यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए आप रोज़ाना खाली पेट सेब के सिरके का सेवन कर सकते हैं। इसे पीने से बढ़ा हुआ यूरिक एसिड लेवल कम होगा और शरीर का ब्लड सर्कुलेशन लेवल भी बैलेंस हो जाएगा।

गोखरू (Bindii)

गोखरू के फल को पीसकर पानी में मिला लें और फिर इसे एक से दो दिन में पी लें। इससे आपकी यूरिक एसिड की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगेगी। इस बात का खास ध्यान रखें कि गोखरू के फल का तीन दिन पुराना पानी बिल्कुल इस्तेमाल न करें।

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: ईंधन के नए दाम जारी, जानिए कहां घटे और कहां बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 18 June 2024 at 09:40 IST