अपडेटेड 29 February 2024 at 11:57 IST

पीते हैं ज्यादा चाय तो हो जाएं सावधान, सेहत को हो सकते हैं कई भारी नुकसान, फौरन बदलें ये खराब आदत

Tea Side Effects: अगर आप ज्यादा चाय पीने के शौकीन हैं तो आपको फौरन अपनी इस आदत को बदल लेना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
The tea undergoes a unique oxidation process where it is partially fermented and that ends up contributing to its distinct taste and benefits.
ज्यादा चाय पीने के नुकसान | Image: Unsplash

Tea Side Effects: भारत (India) में रहने वाले ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत बिना चाय (Tea) के अधूरी होती है। भारतीय लोग चाय पीने के शौकीन होते हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिन्हें दिनभर में चाहे कितनी भी चाय दे दो इनका मन कभी नहीं ऊबता। हालांकि, हम सभी जानते हैं कि किसी भी चीज का जरूरत से ज्यादा सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

यही हाल चाय के साथ भी है। जी हां, चाय पीने से भले ही कुछ लोग खुद को तरोताजा महसूस करते हों लेकिन ज्यादा चाय पीना शरीर को कई तरह के नुकसान भी पहुंचा सकता है। चाय पीने की लत हमें कई बीमारियों की ओर ले जा सकती है।

ऐसे में अगर आप भी जरूरत से ज्यादा चाय पीते हैं तो आपको फौरन सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि अधिक चाय का सेवन आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है। आइए जातने हैं कि ज्यादा चाय पीने से सेहत को किस-किस तरह के नुकसान हो सकते हैं। 

ज्यादा चाय पीने के नुकसान (Disadvantages of drinking too much Tea)

बेचैनी

Advertisement

ज्यादा चाय पीने से आपके शरीर में बेचैनी की समस्या पैदा हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इसकी पत्तियों में कैफीन पाया जाता है जो शरीर में बेचैनी बढ़ाने का काम करता है।

अनिद्रा

Advertisement

अगर आप ज्यादा चाय पीने के शौकीन है तो अपने इस शौक को फौरन कंट्रोल कर लें। दरअसल, ज्यादा चाय पीने की आदत आपको अनिद्रा की ओर ले जा सकती है। यानी कि इससे आपकी नींद पूरी नहीं होगी और आपका शरीर दिनभर थका-थका सा महसूस होगा।

मितली आना

चाय की पत्ती में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर में जाकर पेट में गर्मी पैदा करते हैं जिस कारण आपको मितली या उल्टी आने जैसा महसूस होता है।

एसिडिटी

ज्यादा चाय पीने से पेट से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। जिसमें एसिडिटी और गैस की शिकायत भी शामिल है। चाय का ज्यादा सेवन इन समस्याओं को बढ़ा भी सकता है। 

ये भी पढ़ें: Fast Weight Loss: घटाना है वजन या कम करनी है पेट की लटकती चर्बी, आज से ही शुरू कर दें ये आसान काम
 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 29 February 2024 at 11:35 IST