अपडेटेड 15 September 2025 at 12:10 IST

Superfoods: स्वस्थ जीवन और फिटनेस के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स, बीमारी के खतरे को करेंगे कम

स्वस्थ जीवन के लिए सुपरफूड्स का सेवन अत्यंत आवश्यक है। ये ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जो पोषण से भरपूर होते हैं और हमारी सेहत को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। सही मात्रा में इनका सेवन करने से हम न केवल रोगों से दूर रह सकते हैं बल्कि फिट और एक्टिव भी बने रह सकते हैं। आइए जानते हैं, सुपरफूड्स कौन-कौन सा और कब लें।

Superfoods for fitness and activeness
सुपरफूड्स से बनें फिट और एक्टिव | Image: Meta-AI

स्वस्थ जीवन के लिए सुपरफूड्स का सेवन अत्यंत आवश्यक है। ये ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जो पोषण से भरपूर होते हैं और हमारी सेहत को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। सही मात्रा में इनका सेवन करने से हम न केवल रोगों से दूर रह सकते हैं बल्कि फिट और एक्टिव भी बने रह सकते हैं। 

ये न सिर्फ आपके शरीर को मजबूत बनाएंगे बल्कि ये आपकी स्किन को भी सुंदर रखने में मदद करेंगे। 

इन फलों को डाइट में करें शामिल 

सुपरफूड्स में मुख्य रूप से फल, सब्जियां, बीज और मेवे शामिल हैं। जैसे कि बादाम, अखरोट, चिया बीज, ब्लूबेरी, पालक, और एवोकाडो। इन सभी में विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट्स और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है। ये तत्व शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं, हृदय स्वास्थ्य को सुरक्षित रखते हैं और शरीर की ऊर्जा स्तर को बनाए रखते हैं । इस फाइबर से हमें काफी ज्यादा फायदा होता है।

कैसे और कितना सेवन करें?

स्वस्थ रहने के लिए इन सुपरफूड्स का सही मात्रा में सेवन करना जरूरी है। उदाहरण के लिए, एक दिन में 10-12 बादाम या 1-2 चिया बीज का सेवन लाभकारी होता है। साथ ही, ताजे फल और सब्जियों को अपने आहार में शामिल करना चाहिए। हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मेथी, और ब्रोकली शरीर को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती हैं।

Advertisement

हाइड्रेटेड रखने के लिए क्या करें?

पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी जरूरी है। हर दिन कम से कम 8-10 गिलास पानी पीकर शरीर को हाइड्रेटेड रखें। नियमित व्यायाम और योग भी शरीर को फिट और एक्टिव बनाए रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा, जंक फूड से बचें और संतुलित आहार का सेवन करें। सही मात्रा में सुपरफूड्स का सेवन, नियमित व्यायाम और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर आप न सिर्फ फिट रह सकते हैं बल्कि लंबी उम्र भी पा सकते हैं। स्वस्थ शरीर ही सफल जीवन की कुंजी है। इसलिए, आज ही से अपने आहार में सुपरफूड्स को शामिल करें और स्वस्थ रहें।

इसे भी पढे़ं-अब लड़की जैसा एहसास...प्रयागराज में UPSC छात्र ने काट लिया प्राइवेट पार्ट; मर्द होने पर घुटता था दम, बोला- पछतावा नहीं 

Advertisement

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 15 September 2025 at 12:10 IST