अपडेटेड 4 September 2023 at 14:52 IST

Benefits Of Toner: फेसवॉश के बाद आखिर क्यों करना चाहिए टोनर का इस्तेमाल? जानिए अनगिनत फायदे

Benefits Of Toner: अपनी स्किन को हेल्दी बनाए रखना के लिए फेसवॉश के बाद हमेशा स्किन पर टोनर अप्लाई करें।

Follow : Google News Icon  
स्किन पर टोनर लगाने के फायदे (फोटो : Shutterstock)
स्किन पर टोनर लगाने के फायदे (फोटो : Shutterstock) | Image: self

Benefits Of Toner: स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए स्किन केयर रूटीन को सही से फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। सही स्किन केयर रूटीन के लिए सबसे पहले फेसवॉश करें, इसके बाद स्टेप बाय स्टेप स्किन पर टोनर, सीरम, मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन अप्लाई करें। कई लोगों को लगता है कि फेसवॉश के बाद स्किन की टोनिंग करना बिल्कुल जरूरी नहीं है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।  दरअसल, स्किन टोनिंग किसी भी स्किन केयर रूटीन का सबसे अहम हिस्सा है।   

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • स्किन के लिए टोनिंग है जरूर
  • फेसवॉश के बाद लगाएं टोनर
  • टोनर से स्किन होगी टाइट

डे या नाइट स्किन केयर रूटीन के अनुसार स्किन की टोनिंग बेहद जरूरी है। फेसवॉश के बाद आप स्किन पर टोनर का इस्तेमाल कर टोनिंग कर सकते हैं। अगर आप भी स्किन टोनर की तलाश कर रहे हैं तो अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही टोनर चुनें, इससे आपकी स्किन पर इसका अच्छा असर देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं कि आखिर स्किन टोनिंग किन-किन स्किन प्रॉब्लम को दूर करती है। 

पोर्स होते हैं टाइट 

स्किन टोनर का उपयोग चेहरे के पोर्स को बंद करने के लिए किया जाता है। दरअसल, फेसवॉश करने के बाद स्किन पोर्स ओपन हो जाते हैं जिस वजह से उनमें गंदगी जा सकती है, इसलिए मुंह धोने के बाद टोनर लगाया जाता है। ये ओपन पोर्स को टाइट करने में भी मदद करता है। 

Advertisement

पीएच बैलेंस

एक हेल्दी स्किन वही है जिसका पीएच लेवल बैलेंस हो। आजकर भागदौड़ भरी जिंदगी में स्किन से जुड़ी कई सारी समस्याएं हो जाती हैं, ये पीएच लेवल अनबैलेंस होने की वजह से ही होती हैं। ऐसे में स्किन पर टोनर लगाने से आपकी स्किन का पीएच लेवल बैलेंस होगा और स्किन फिर से ग्लो करने लगेगी। 

Advertisement

मुंहासे होंगे कम

अगर किसी को मुंहासों की समस्या है, तो उन्हें टोनर जरूर लगाना चाहिए। टोनर स्किन को क्लीन कर उसे बेदाग बनाता है। साथ ही यह पिंपल्स की ग्रोथ को रोकने में भी मदद करता है। 

हाइड्रेटेड स्किन 

अगर आप स्किन की टोनिंग करते हैं तो आपकी स्किन दिनभर हाइड्रेटेड रहती है। साथ ही ये चमकदार और नरिश लगती है। आप टोनर के लिए गुलाबजल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे स्किन हमेशा फ्रेश रहेगी। 

ये भी पढ़ें : ऑफिस में लगातार 8-9 घंटे काम करने से बिगड़ सकती है सेहत, रखें इन बातों का खास ध्यान

Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 4 September 2023 at 14:51 IST