अपडेटेड 14 August 2023 at 13:39 IST
Skin Care Tips: चेहरे पर फोड़े-फुंसियों ने बना लिया है घर? नीम के ये फेस पैक देंगे राहत
Neem Face Pack For Skin : अगर आपके चेहरे पर फोड़े-फुंसियों ने घर बना लिया है तो आपको नीम के कुछ ऐसे फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपको इस समस्या से राहत देने का काम करेंगे।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Neem Face Pack For Skin : चेहरे पर एक भी दाना हो जाता है तो हमें ऐसा लगने लगता है कि जैसे हमारी खूबसूरती में दाग लग गया हो। ऐसे में उस एक दाने को ठीक करने के लिए हम न जाने कितने मार्केट बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। बावजूद इसके बहुत कम चांस होता है कि चेहरे पर हो रहे दाने कम हो जाएं या जड़ से खत्म हो जाएं। लेकिन आप एक ऐसा देसी इलाज अपना सकते हैं जो आपके चेहरे पर होने वाले फोड़े-फुंसियों को खत्म करने का रामबाण इलाज है।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- फोड़े-फुंसियों से राहत देंगे नीम फेस पैक
- नीम में पाए जाते हैं एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल गुण
- स्किन के लिए बेस्ट होता है नीम फेस पैक
अगर आपकी स्किन पर फोड़े-फुंसी हो रहे हैं और आप इन पर ढेर सारे ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करके थक चुके हैं तो चलिए हम आपको एक ऐसी दवा बताते हैं जिससे आपके ये फोड़े-फुंसी जड़ से खत्म हो जाएंगे। जी हां, अगर आप नीम के फेस पैक को चेहरे पर लगाते हैं तो न सिर्फ आपकी स्किन फोड़े-फुंसी मुक्त होगी बल्कि स्किन पर बेशुमार ग्लो भी आ जाएगा। दरअसल, नीम की पत्तियां एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और कई औषधिय गुणों से भरपूर होती है। ऐसे में इसे स्किन पर लगाने से आपको कई स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिलेगा।
नीम और नींबू का फेस पैक
Advertisement
स्किन पर हो रहे फोड़े-फुंसियों को कम करने के लिए आप नीम की पत्तियों को पीसकर इसमें नींबू का रस और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे पूरे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें। इसके बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना बिल्कुल न भूलें। ये फेस पैक स्किन के एक्सेस ऑयल को कम करने के लिए काफी अच्छा होता है। इससे फोड़े-फुंसियों की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी।
नीम और दही फेस पैक
Advertisement
दही स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए दही का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, अगर दही को नीम में मिला दिया जाए तो यह स्किन के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। नीम की पत्तियों को पीसकर या नीम पाउडर को दही में मिलाकर इसका पैक तैयार करें। फिर इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लें। इससे आपका फेस स्मूद हो जाएगा और स्किन में चमक भी आ जाएगी। बेहतर रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में दो बार जरूर लगाएं।
नीम की पत्तियों और नारियल के तेल का पैक
नीम की पत्तियों को कूटकर इसका पेस्ट बना लें, फिर इसमें कुछ बूंद नारियल के तेल की मिलाएं और आधा छोटा चम्मच हल्दी डालें। अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगा लें। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने के 15-20 मिनट बाद धो लें। इससे आपके फोड़े-फुंसियों में होने वाले दर्द, जलन, खुजली और रेडनेस को राहत मिलेगी। बेहतर रिजल्ट के लिए इसे आप हफ्ते में दो बार जरूर लगाएं।
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 14 August 2023 at 13:38 IST