अपडेटेड 20 August 2023 at 10:04 IST

Skin Care Tips: डल स्किन को चमका देगा सही स्किन केयर रूटीन, हीरे जैसी चमकेगी स्किन

Day Skin Care: स्किन की चमक को बरकरार रखने के लिए आपको सही डे स्किन केयर रूटीन को अपनाने की जरूरत है.

Follow : Google News Icon  
डे स्किन केयर रूटीन (फोटो : Pexels)
डे स्किन केयर रूटीन (फोटो : Pexels) | Image: self

Day Skin Care:  प्रदूषण, मार्केट बेस्ड केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स, अल्ट्रा वायलेट किरणों की वजह से हमारी स्किन डल होने लगती है, जिससे स्किन की चमक धीरे-धीरे गायब होने लगती है. हमें लगता है कि स्किन केयर प्रोडक्ट बदलने से हमारी स्किन की चमक वापस लौट आएगी लेकिन ऐसा करने से भी चेहरे की रौनक वापस नहीं आती. ऐसा इसलिए क्योंकि गलती स्किन केयर प्रोडक्ट में नहीं बल्कि आपके स्किन केयर रूटीन में है. 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • डल स्किन ने छीन ली है चेहरे की चमक
  • सही डे स्किन केयर रूटीन है जरूरी
  • क्लींजर के बाद टोनर, सीरम करें अप्लाई

अगर आप सही स्किन केयर रूटीन फॉलो नहीं कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि इसका उल्टा असर आपकी स्किन पर पड़ेगा. जिसकी वजह से स्किन बेजान, डल और ड्राई हो जाएगी. ऐसे में आपको जरूरत है सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करने की. जिससे आपके चेहरे की खोई हुई चमक वापस लौट आएगी. आइए जानते हैं स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने वाले इस स्किन केयर रूटीन के बारे में. 

क्लींजर

स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप उसे अच्छी तरह से साफ करें. एक अच्छे क्लींजर से फेस को क्लीन करें. अगर आप बाहर से आते हैं तो आपको जरूर अपने फेस को क्लीन करना चाहिए, ताकि चेहरे पर जमा डस्ट साफ हो सके और आपको चमकदार, डीप क्लीन स्किन मिल सके. 

Advertisement

टोनर

फेस क्लींजिंग के बाद स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए फेसवॉश के बाद स्किन पर कॉटन बॉल्स की मदद से टोनर जरूर अप्लाई करें.

Advertisement

सीरम

स्किन की चमक को बरकरार रखने और डार्क स्पॉट, पिग्मेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए सीरम जरूर लगाएं. डे स्किन केयर रूटीन में आप टोनर के बाद ही सीरम को पूरे चेहरे पर लगाएं. 

मॉइस्चराइजर

स्किन को हमेशा नरिश और मॉइस्चराइज्ड रखने के लिए सीरम के बाद चेहरे पर वॉटर बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. इससे आपकी स्किन दिनभर फ्रेश और ग्लोइंग बनी रहेगी. 

सनस्क्रीन

डे स्किन केयर रूटीन का सबसे अहम और आखिरी हिस्सा सनस्क्रीन है. घर से बाहर निकलते वक्त चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल न भूलें. ये आपकी स्किन पर प्रोटेक्शन लेयर बनाकर आपको सन लाइट से बचाता है.

ये भी पढ़ें : Dark Lips Remedies: होंठों के कालेपन ने छीन ली है चेहरे की रौनक? इन टिप्स को अपनाकर मिलेंगे पिंक लिप्स

Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 20 August 2023 at 10:03 IST