अपडेटेड 18 April 2023 at 15:48 IST
Summer Skin Care: धूप से झुलसा चेहरा? इन घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल!
Skin Care: धूप की वजह से चेहरे पर धूल मिट्टी और पसीने की परत जम जाती है। यहां कुछ ऐसे टिप्स दिए जा रहे हैं जो सन टैन को दूर करने में काफी मददगार हैं। आइए जानते हैं चेहरे से टैन कैसे हटाएं...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Skin Care Home Remedies: गर्मियों में सन टैनिंग एक काफी आम समस्या है, जो सूरज की किरणें त्वचा को जला देती हैं और इसका असर हमारी त्वचा पर दिखाई देता है। धूप उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को भी तेज करती है। वहीं दूसरी ओर धूप की वजह से चेहरे पर धूल मिट्टी और पसीने की परत जम जाती है। यहां कुछ ऐसे टिप्स (Skin Care) दिए जा रहे हैं जो सन टैन को दूर करने में काफी मददगार हैं। आइए जानते हैं चेहरे से टैन कैसे हटाएं...
दही और बेसन का फेस पैक- एक चम्मच बेसन (Home Remedies) लेकर इसे दही में मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें। हेल्दी फैट और लैक्टिक एसिड वाला यह फेस पैक टैनिंग को जल्दी दूर करने में कारगर है। यह फेस पैक त्वचा को हाइड्रेशन भी प्रदान करता है।
पपीता- कच्चा पपीता चेहरे के लिए अच्छा होता है। पपीते को एक बाउल में मैश कर लें। पपीते के पेस्ट को चेहरे की टैनिंग के साथ-साथ हाथों और पैरों की टैनिंग दूर करने के लिए भी लगाया जा सकता है। पपीता त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, जिससे टैनिंग दूर होती है। इसके अलावा पपीता पिगमेंटेशन, दाग-धब्बों और ब्लैकहेड्स को दूर करने में भी कारगर है।
Advertisement
Lycopene से भरपूर टमाटर त्वचा के लिए प्राकृतिक सनस्क्रीन का काम करता है। टमाटर में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को भी खत्म करते हैं। ऐसे में टमाटर के रस का इस्तेमाल धूप से त्वचा को होने वाले नुकसान को दूर करने के लिए किया जा सकता है। आप टमाटर को काटकर सीधे अपने चेहरे पर मल सकते हैं या इसके गूदे को अपने चेहरे पर फेस पैक के रूप में लगा सकते हैं।
हल्दी और दही- एक बाउल लें और उसमें 2 से 3 बड़े चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। हल्दी और दही का मिश्रण चेहरे की सुंदरता और टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए उपयोगी है यदि इसे सप्ताह में दो बार नियमित रूप से लगाया जाए।
Advertisement
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है और 'Republic Bharat' का समर्थन नहीं करती है। अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह लें।)
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 18 April 2023 at 15:46 IST