अपडेटेड 29 December 2025 at 18:14 IST

Liver Damage: शरीर में दिख रहे हैं ये बदलाव तो न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं लिवर डैमेज होने के संकेत; बढ़ सकता है खतरा

Health Tips In Hindi: लिवर डैमेज एक गंभीर समस्या है, लेकिन इसके संकेत शरीर पहले ही देने लगता है। जरूरत है उन्हें समझने और समय रहते सही कदम उठाने की। इसलिए शरीर में बदलाव नजर आते ही डॉक्टर से सम्पर्क जरूर करें।

signs of liver damage symptoms in body you should never ignore and visit gastroenterologist
लिवर डैमेज के संकेत | Image: Freepik

Damaged Liver Symptoms In Hindi: लिवर हमारे शरीर का एक बेहद जरूरी अंग है। यह खून को साफ करने, पाचन में मदद करने और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने का काम करता है। लेकिन गलत खानपान, ज्यादा शराब, दवाइयों का अधिक सेवन और अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से लिवर धीरे-धीरे खराब होने लगता है। समस्या यह है कि शुरुआत में लिवर डैमेज के लक्षण बहुत हल्के होते हैं, जिन्हें लोग नजरअंदाज कर देते हैं। अगर समय रहते संकेत पहचान लिए जाएं, तो बड़ी बीमारी से बचा जा सकता है।

लिवर डैमेज के शुरुआती संकेत क्या हैं?

Uploaded image

बार-बार थकान महसूस होना

बिना ज्यादा काम किए भी अगर आपको कमजोरी और थकान लगती रहती है, तो यह लिवर से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है।

Uploaded image

भूख न लगना और वजन घटना

Advertisement

अचानक भूख कम लगने लगे या बिना कोशिश के वजन घटने लगे, तो इसे हल्के में न लें।

Uploaded image

मतली और उल्टी की समस्या

Advertisement

लिवर ठीक से काम न करे तो पाचन तंत्र पर असर पड़ता है, जिससे मतली और उल्टी हो सकती है।

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द या भारीपन

खासतौर पर दाईं ओर ऊपर की तरफ दर्द या भारीपन महसूस होना लिवर डैमेज का संकेत हो सकता है।

Uploaded image

त्वचा और आंखों का पीला पड़ना 

जब लिवर खराब होता है तो शरीर में बिलीरुबिन बढ़ जाता है, जिससे आंखें और त्वचा पीली दिखने लगती हैं। इसे पीलिया के संकेत भी कह सकते हैं।

पेशाब का रंग गहरा होना

अगर बिना पानी की कमी के भी पेशाब का रंग गहरा दिखे, तो यह लिवर की खराबी की ओर इशारा करता है।
 

Uploaded image

त्वचा में खुजली

लिवर से टॉक्सिन्स बाहर न निकल पाने की वजह से त्वचा में खुजली या रैश हो सकते हैं।

पैरों और पेट में सूजन

लिवर डैमेज बढ़ने पर शरीर में पानी जमा होने लगता है, जिससे पैरों और पेट में सूजन आ सकती है।

Uploaded image

लिवर खराब होने के कारण क्या हैं?

  • ज्यादा शराब का सेवन लिवर को खराब कर सकता है। 
  • जंक फूड और ज्यादा तला-भुना खाना लिवर डैमेज कर सकता है।
  • इसके अलावा मोटापा और फैटी लिवर होना भी खतरे के संकेत हैं।
  • बिना डॉक्टर की सलाह दवाइयों का सेवन लिवर को अधिक नुकसान पहुंचा सकता है। 
  • वायरल हेपेटाइटिस संक्रमण से भी लिवर डैमेज हो सकता है।
Uploaded image

लिवर को स्वस्थ रखने के आसान उपाय क्या हैं?

  • शराब और धूम्रपान से दूरी बनाकर रखें। 
  • ताजे फल, सब्जियां और हल्का भोजन करें। 
  • रोजाना व्यायाम करें। 
  • ज्यादा तला-भुना और पैकेट वाला खाना कम करें। 
  • समय-समय पर हेल्थ चेकअप करवाएं।

कब करना चाहिए डॉक्टर से संपर्क?

अगर बताए गए लक्षण लगातार बने रहें या बढ़ते जाएं, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। समय पर जांच और सही इलाज से लिवर को होने वाले बड़े नुकसान से बचाया जा सकता है।
लिवर डैमेज एक गंभीर समस्या है, लेकिन इसके संकेत शरीर पहले ही देने लगता है। जरूरत है उन्हें समझने और समय रहते सही कदम उठाने की। अपनी सेहत को नजरअंदाज न करें, क्योंकि स्वस्थ लिवर ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है।
 

यह जरूर पढ़ें: Vitamin-D Deficiency: नहीं है धूप लेने का समय? तो बिना सप्लीमेंट्स के करें शरीर में विटामिन-डी की कमी को पूरा, डाइट में करें इन चीजों को शामिल

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 18:12 IST