अपडेटेड 11 September 2023 at 13:53 IST

Sandalwood Benefits: चेहरे पर चंदन लगाने के हैं कई फायदे, रिमूव होगी टैनिंग; बदल जाएगी स्किन की काया

Chandan For Skin: डैमेज स्किन को अंदर से रिपेयर करने के लिए आप चेहरे पर चंदन पाउडर लगा सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
स्किन के लिए चंदन के  फायदे (फोटो : Shuttterstock)
स्किन के लिए चंदन के फायदे (फोटो : Shuttterstock) | Image: self

Sandalwood Benefits For Skin: खूबसूरत दिखना किसे पसंद नहीं होता है। हर लड़की की चाहत होती है कि उसकी स्किन क्लीन और ग्लोइंग हो, इसके लिए लड़कियां अक्सर ब्यूटी पार्लर में जाकर कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स का सहारा भी लेती हैं। इससे आपकी स्किन चमक तो जाती है लेकिन कुछ वक्त के बाद चेहरे में अचानक डलनेस आने लगती है। ऐसे में आपको अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट नहीं बल्कि घरेलू नुस्खे की जरूरत है। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • स्किन के लिए चंदन होता है फायदेमंद
  • चंदन से रिमूव होगी जिद्दी टैनिंग
  • चेहरे पर चमक ला देगा चंदन पाउडर

चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए या स्किन से जुड़ी समस्याओं को खत्म करने के लिए चंदन से बेहतर कुछ नहीं है। चंदन की खूशबू दूर से ही महकने लगती है। वहीं, चंदन स्किन की गहराई तक जाकर स्किन को अंदर से रिपेयर कर उसे ग्लोइंग और बेदाग बनाता है। इतना ही नहीं अगर आप स्किन पर चंदन का फेस पैक लगाते हैं तो इससे आपको और भी फायदे हो सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में...

दाग-धब्बे होंगे कम

तेज धूप और प्रदूषण के कारण हमारी स्किन के सेल्स डैमेज हो जाते हैं, जिस वजह से चेहरे पर दाग-धब्बे होने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में आप इन्हें कम करने के लिए एक कटोरी में चंदन का पाउडर और कच्चा दूध मिलाकर इसका फेस पैक स्किन पर लगा सकते हैं। इससे आपके दाग-धब्बे हल्के पड़ने लगेंगे।

Advertisement

ड्राइनेस से मिलेगी राहत

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको चंदन का फेस पैक अपनी स्किन पर जरूर लगाना चाहिए। इससे स्किन का पीएच लेवल बैलेंस होता है। आप इसे गुलाब जल के साथ मिलाकर स्किन पर लगा सकते हैं। इसका असर आपको जल्द ही देखने का मिलेगा।

Advertisement

टैनिंग
धूप में रोजाना बाहर निकलने की वजह से स्किन पर टैनिंग हो जाना आम बात है। जिद्दी टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप चंदन पाउडर में चुटकी भर हल्दी मिलाकर इसके पेस्ट को चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आपकी टैनिंग धीरे-धीरे हल्की पड़ने लगेगी। 

ये भी पढ़ें : Somvar Ke Upay: भगवान शिव को करना है खुश तो सोमवार को जरूर करें ये उपाय, बनी रहेगी भोले शंकर की कृपा

Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 11 September 2023 at 13:52 IST