अपडेटेड 21 July 2023 at 20:11 IST

दिल्ली में बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं मिलेंगी पेनकिलर दवाएं, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?

दिल्ली में पेनकिलर दवाईयां अब आपको डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं मिलेगी। दिल्ली सरकार ने इस संबंध में दवा विक्रेताओं को एक आदेश जारी किया है। जानिए दिल्ली सरकार ने आखिर ये फैसला क्यों लिया?

दिल्ली सरकार का आदेश
दिल्ली सरकार का आदेश | Image: self

मॉनसून के सीजन में भारी बारिश की वजह से कई मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इस दौरान डेंगू और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों के मामलों में काफी वृद्धि होती है। इसको देखते हुए ही अब दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • बिना प्रिस्क्रिप्शन दिल्ली में नहीं मिलेगी ये दवाएं
  • दिल्ली सरकार ने केमिस्टों को दिया आदेश
  • तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले

दिल्ली सरकार का आदेश

दरअसल, दिल्ली सरकार ने केमिस्ट्स पर बिना प्रिस्क्रिप्शन के कुछ पेनकिलर्स दवाईयां बेचने पर रोक लगा दी हैं। दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने दवा विक्रेताओं को सलाह दी है कि वे डॉक्टर के पर्चे के बिना एस्पिरिन, इबुप्रोफेन और डिक्लोफेनाक ग्रुप की दवाओं की बिक्री से बचें।

इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है, "सभी केमिस्ट बिना डॉक्टर के पर्चे के एस्पिरिन, ब्रुफेन और डाईक्लोफेनाक जैसी पेनकिलर नहीं बेचेंगे। केमिस्ट को इस कैटेगरी में आने वाली सभी पेनकिलर दवाओं का रिकॉर्ड भी रखना होगा। कोई केमिस्ट अगर इस आदेश का उल्लंघन करने पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विशेषज्ञ द्वारा स्पष्ट तौर पर चेताया जाता है कि डॉक्टर की सलाह के बिना इन दवाओं का इस्तेमाल डेंगू जैसी बीमारियों के मरीज के लिए नुकसानदायक हो सकता है।" 

यह भी पढ़ें: Health Tips: मानसून में रहना चाहते हैं फिट, तो अपनी डाइट में आज ही शामिल करें ये चीजें

Advertisement

इस वजह से लगाई गई रोक

दरअसल, बिना प्रिस्क्रिप्शन के इन दवाओं की ब्रिकी पर रोक इसलिए लगाई गईं, क्योंकि ऐसी दवाएं शरीर में जाकर प्लेटलेट्स की संख्या को प्रभावित कर सकती हैं। इस कारण डेंगू मरीज की स्थिति और भी गंभीर होने की संभावना भी होती है। मेडिकल प्रेक्टिशनर द्वारा ही इन दवाओं की सलाह दी जा सकती है।

डेंगू का बढ़ता कहर 

गौरतलब है कि भारी बारिश और बाढ़ के बाद अब दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां अब टेंशन बढ़ाने लगी है। दिल्ली में डेंगू की वजह से हालात बिगड़ने लगे है। बीते 15 दिनों में डेंगू के मामले काफी तेजी से बढ़े है। दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के अनसुार 15 जुलाई तक दिल्ली में के डेंगू के 163 मामले सामने आ चुके है, जबकि पिछले वर्ष इसी तारीख तक यह संख्या 158 थी। अभी दिल्ली में डेंगू के मामले और बढ़ने की संभावना है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Sleep Disorders: क्या आपको भी रात में जल्दी नींद नहीं आती है?, तो फॉलो करें ये टिप्स

Published By : Digital Desk

पब्लिश्ड 21 July 2023 at 20:10 IST