अपडेटेड 13 August 2023 at 09:34 IST

Neem for Skin : स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है नीम, कई प्रॉब्लम्स को चुटकियों में करेगा दूर

Benefits of Neem for Skin : स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अभी नीम की पत्तियों के इन फायदों के बारे में जान लें। नीम की पत्तियां हर तरह की स्किन प्रॉब्लम से निजात दिलाने में काम आएंगी।

स्किन के लिए नीम के फायदे (फोटो  : shutterstock)
स्किन के लिए नीम के फायदे (फोटो : shutterstock) | Image: self

Benefits of Neem for Skin : सेहत की बात हो या बाल, स्किन की देखभाल करनी हो, नीम से बेहतर कुछ नहीं। नीम को एक ऐसी नेचुरल औषधि माना जाता है जो हेल्थ, स्किन और हेयर तीनों के लिए ही फायदेमंद है। नीम में एंटी एजिंग गुण होने के साथ-साथ एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते है जो स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करके स्किन को चमकदार बनाते हैं। 

स्टोरी में आगे पढ़ें

  • स्किन के लिए नीम के फायदे
  • स्पॉटलेस त्वचा के लिए नीम है फायदेमंद
  • नीम की पत्तियों के फायदे जान हो जाएंगे हैरान

स्पॉटलेस, चमकदार और क्लीन स्किन कौन नहीं पाना चाहता? ऐसी स्किन पाने के लिए हम सभी न जाने क्या-क्या उपाय आजमाते हैं। लेकिन अब आपको अपनी स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए किसी मार्केट बेस्ड प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है। स्किन की देखभाल के लिए आपको जरूरत है नीम के पत्तों की। नीम के पत्ते स्किन केयर के लिए काफी लाभकारी होते हैं। इनकी मदद से आप घर बैठे ही नेचुरली अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं स्किन के लिए नीम के फायदों के बारे में...

ब्लैक हेड्स और मुंहासे होंगे खत्म

स्किन पर होने वाले पिंपल और ब्लैकहेड्स की समस्या से निजात पाने के लिए आप नीम का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन पर होने वाले मुंहासे कम  होंगे और स्किन ग्लो करने लगेगी। इतना ही नहीं आपकी स्किन हमेशा स्पॉटलेस बनी रहेगी।

Advertisement

स्किन होगी स्मूद

अगर आपकी स्किन ड्राई या खुरदरी है तो आपको नीम की पत्तियों को कूटकर स्किन पर लगाना चाहिए। इससे आपकी स्किन का टेक्सचर काफी सॉफ्ट हो जाएगा। दरअसल, नीम में फैटी एसिड गुण होते हैं जो स्किन के लिए काफी लाभकारी माने जाते हैं। आप नीम को उबालकर इसके पानी से चेहरा भी धो सकते हैं। 

Advertisement

झुर्रियों को करेगा गायब

झुर्रियों से निजात पाने के लिए आप नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर पूरे चेहरे पर लगाएं। दरअसल, नीम की पत्तियों में एंटी एजिंग गुण होने के साथ-साथ विटामिन सी होता है जो स्किन को टाइट करने में मदद करता है और झुर्रियों को हटाकर स्किन में चमक पैदा करता है। 

चेहरे में आएगा निखार

चेहरे पर निखार लाने के नीम की पत्तियों को पीसकर उसका रस निकाल लें। इसके बाद इसमें विटामिन ई कैप्सूल और हल्दी मिलाकर अपने चेहरे और गले पर लगाएं। इससे आपका  चेहरा एकदम खिल जाएगा। साथ ही आपकी स्किन पर होने वाले दाग-धब्बे भी हल्के पड़ जााएंगे। 

ये भी पढ़ें : बड़े काम का होता है बर्तन मांजने वाला स्क्रब, निपटाए जा सकते हैं ये घरेलू काम

Published By : Digital Desk

पब्लिश्ड 13 August 2023 at 09:34 IST