अपडेटेड 23 June 2023 at 10:12 IST

Neck Tanning: गहरा हो गया है गर्दन का रंग, इन घरेलू उपायों से चुटकियों में दूर होगी नेक टैनिंग

गर्दन एक ऐसी जगह है जिसका बॉडी स्किन से ज्यादा काला दिखना काफी खराब लग सकता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपायों से आप इसे दूर कर सकती हैं।  

Home Remedies To Remove Neck Tanning
Home Remedies To Remove Neck Tanning | Image: self

Home Remedies To Remove Neck Tanning: गर्मियों के मौसम में महिला हो या पुरुष हर कोई टैनिंग की समस्या से काफी ज्यादा परेशान रहता है। लाख कोशिशों के बाद भी इस दिकक्त का सामना करना ही पड़ता है। वहीं आमतौर पर टैनिंग और स्किन पर कालापन ज्यादातर उन हिस्सों को प्रभावित करता है जहां पसीना ज्यादा आता है। इन्हीं में से एक एरिया गर्दन हैं जहां टैनिंग का असर ज्यादा देखने को मिलता है। जो देखने में काफी बुरा लगता है। आइए जानते हैं कुछ घरेलू उपायों के बारे में जिसे अपनाकर आप गर्दन के कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं।

बेहद खराब लगता है गर्दन का काला दिखना

दरअसल, गर्दन एक ऐसी जगह है जो सबसे पहले नजर आती है। ऐसे में इसका बॉडी स्किन से ज्यादा काला दिखना काफी खराब लग सकती है। ऐसे में अगर आपके साथ भी यही स्थिति है तो कुछ आसान होम रेमेडीज अपनाकर आप जल्द ही इस परेशानी से निजात पा सकती हैं। 

गर्दन के कालेपन को ऐसे करें दूर

  • गर्दन की टैनिंग से परेशान लोग कच्चे पपीते के पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कच्चे पपीते का पेस्ट बना लें और इसमें गुलाब जल और थोड़ा सा दही मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट के लिए गर्दन पर लगाएं और बाद में स्क्रब करते हुए धो लें।
  • टैनिंग की समस्या में आलू का रस भी काफी असरदार साबित होता है। इसके लिए एक आलू लें और इसका रस निकाल लें। इसके बाद कॉटन की मदद से इसे गर्दन पर अप्लाई करें। 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें और बाद में साफी पानी से धो लें।
  • टैनिंग में आप हल्दी, दूध और बेसन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन सबको मिलाकर मिश्रण तैयार करना होगा। इसके बाद इस पैक को गर्दन पर लगाएं। जब ये सूख जाए तो साफ पानी से धो लें।

    यह भी पढ़ें... Summer Skin Care Tips: गर्मी में टैनिंग और सनबर्न से पाना चाहते हैं निजात, तो ये फार्मूला है बेस्ट
     
  • नींबू का रस भी टैनिंग की समस्या को दूर करने में काफी ज्यादा असरदार होता है। दरअसल, इसमें प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण पाया जाता है जो स्किन को साफ करने का काम करता है। 
  • गर्दन को टैनिंग से बचाने कि लिए सनस्क्रीन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको कम से कम 30 SPF वाले सनस्क्रीन का उपयोग करना चाहिए। अगर आप रोजाना सनस्क्रीन लगाती हैं तो आप अपनी गर्दन को टैन होने से बचा सकती हैं।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं।  REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें... Tanning: सूरज ने छीन ली त्वचा की रंगत? अपनाएं ये टिप्स तो मिलेगा फायदा

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 23 June 2023 at 10:08 IST