Advertisement

अपडेटेड 8 July 2024 at 15:41 IST

Hair Tips For Men: बारिश में ज्यादा झड़ते हैं बाल? तो पुरुषों को ऐसे रखना चाहिए हेयर का ख्याल

मानसून के सीजन में बालों के टूटने और झड़ने की समस्या आम बात है, लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इससे बचा जा सकता है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
Advertisement
men's Hair Fall
मानसून में पुरुष कैसे रखें बालों का ध्यान | Image: Freepik

Monsoon Hair Care Tips For Men: मानसून (Monsoon) यानी बरसात का मौसम में अपने साथ स्किन ही नहीं बल्कि बालों से जुड़ी समस्याएं भी लेकर आता है। वहीं इस सीजन में पुरुषों को हेयर फॉल की समस्या काफी होने लगती है। हालांकि अगर वह कुछ तरीकों को अपनाएं तो बारिश के मौसम में झड़ते बालों (Hair Fall) से छुटकारा पा सकते हैं।

दरअसल, बारिश (RainySeason) के दिनों में पुरुषों के बाल काफी ज्यादा कमजोर हो जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें हेयर फॉल की समस्या होने लगती है। ऐसे में इन दिनों में पुरुषों (Men's Hair Care Tips) को बालों का ख्याल रखने के लिए कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं। इससे उन्हें झड़ते बालों (Hair Fall) की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

बारिश के दिनों में पुरुषों को अपने बालों का ऐसे रखना चाहिए ध्यान

शैंपू करें (Shampoo)
मानसून के दिनों में बारिश के अलावा हवा में भी बैक्टीरिया मौजूद होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में बालों की जड़ों को साफ रखने के लिए रोजाना शैंपू जरूर करें। ऐसा करने पर बालों की जड़े हमेशा साफ रहेंगी।

मालिश करें (Massage)
मानसून का सीजन ऐसा होता है, जिसमें बाल काफी ज्यादा कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में बालों को मजबूती देने के लिए जरूरी है, कि हफ्ते में 2 से 3 बार बालों की तेल से अच्छे मालिश करें। इसके लिए आप जैतून के तेल, नारियल तेल और सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हेयर प्रोडक्ट्स से बनाएं दूरी (Hair Products)
मानसून के सीजन में मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह बालों को कमजोर बना सकते हैं।

कंडिशनर करना न भूलें (Hair Conditioner)
पुरुष बालों को हेल्दी बनाएं रखने के लिए नियमित रुप से बालों को शैंपू ही नहीं बल्कि कंडीशनिंग भी करें। इससे बालों का रूखापन दूर होता है और साथ ही साथ यह हेयर फॉल की समस्या को भी रोकता है। 

यह भी पढ़ें… मानसून में हो गया है नाजुक होठों का बुरा हाल, इन तरीकों से रखें ख्याल, हमेशा रहेंगे गुलाबी और मुलायम

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 8 July 2024 at 15:34 IST