अपडेटेड 10 August 2023 at 23:39 IST
शादीशुदा पुरुष अगर 30 दिन पी लेंगे ये जूस, 31वें दिन दिखेगा जबरदस्त फायदा, जल्द मिलेगी गुड न्यूज!
पुरुषों में इनफर्टिलिटी की समस्या टेस्टोस्टेरोन की कमी की वजह से होती है। लेकिन इसे सही खान-पान और हेल्दी लाइफ स्टाइल के साथ ठीक किया जा सकता है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

आज कल शादीशुदा पुरुषों में इनफर्टिलिटी की समस्या काफी देखी जा रही है। इसका कारण बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल, अनहेल्दी फूड और स्ट्रैस है। पुरुषों में इनफर्टिलिटी की समस्या टेस्टोस्टेरोन की कमी की वजह से होती है। लेकिन इसे सही खान-पान और हेल्दी लाइफ स्टाइल के साथ ठीक किया जा सकता है। उसके लिए आपको अपनी डाइट में एक गिलास अनार का जूस शामिल करता होगा।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- शादीशुदा पुरुषों के लिए अनार के जूस के फायदे
- रोजाना पिएं एक गिलास जूस, मिलेगा गजब फायदा
- स्ट्रैस भगाने में कारगर है अनार का जूस
अब आप सोच रहे होंगे के कि आखिर एक गिलास अनार का जूस शादीशुदा पुरुषों के लिए किस तरह कारगर साबित होगा। तो हम आपको बता दें कि अनार के जूस में आयरन, बिटामिन-सी, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लामेटरी गुण के अलावा मैग्निशियम भी पाया जाता है। जो पुरुषों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है।
शादीशुदा पुरुषों के लिए एक गिलास अनार के जूस के फायदे
अगर शादीशुदा पुरुष लगातार एक महीने तक अनार का जूस पीते हैं तो इससे उनके टेस्टोस्टेरोन हारमोन्स बढ़ जाते हैं, जिससे पुरुषों में इनफर्टिलिटी की समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है। टेस्टोस्टेरोन हारमोन्स बढ़ने से आप अपनी शादीशुदा जिंदगी के अच्छी तरह एंजॉय कर पाएंगे।
स्ट्रैस दूर भागाए एक गिलास अनार का जूस
अनार का जूस स्ट्रैस को दूर भगाने में भी काफी करागर साबित होता है।अनार का जूस शरीर में टॉक्सिन की मात्रा को घटाता है, जिससे बॉडी को रिलेक्स मिलता है और स्ट्रैस में भी कमी आती है।
Advertisement
अच्छी नींद के लिए पिएं अनार का जूस
अगर आपको रात में अच्छी नींद नहीं आती है तो आप अपनी डाइट में एक गिलास अनार का जूस शामिल करें। इससे आपके स्ट्रैस का लेवल कम होगा और आपको सुकून की नींद भी आएगी। नींद पूरी होने से दिगाम भी अच्छा काम करेगा और आपकी सेहत में भी सुधार होगा।
इसे भी पढ़ें: शादीशुदा पुरुष सोने से पहले खा लें एक पान, लौंग-इलाइची पर भी पड़ेगा भारी, जान लीजिए फायदे
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है। इसे इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 10 August 2023 at 23:24 IST

