अपडेटेड 8 September 2025 at 22:55 IST

Lemongrass And Ginger Tea: स्वाद ही नहीं शरीर को भी बीमारियों से बचाती है ये जादुई चाय; कैंसर जैसे रोग में लाभकारी

Lemongrass and Ginger Tea: लेमनग्रास और अदरक की चाय में विटामिन-सी, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। इस चाय से पाचन सुधरता है, इम्यूनिटी बढ़ती है और दिमाग शांत होता है।

Lemongrass and Ginger Tea
Lemongrass and Ginger Tea | Image: freepik
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Lemongrass and Ginger Tea: चाय पीना तो सबको काफी पसंद है लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसी चाय भी है जो स्वाद के साथ साथ आपकी बॉडी को भी कई बीमारियों से बचाएगी। हम बात कर रहे हैं लेमनग्रास और अदरक की चाय की जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है।

लेमनग्रास और अदरक की चाय में विटामिन-सी, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। इस चाय से पाचन सुधरता है, इम्यूनिटी बढ़ती है और दिमाग शांत होता है।

Page 4 | Lemongrass ginger tea Photos - Download Free High-Quality Pictures  | Freepik

लेमनग्रास और अदरक की चाय के फायदे

कैंसर मरीजों के लिए फायदेमंद

लेमनग्रास और अदरक की चाय में एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकने में मदद कर सकते हैं। अदरक में जिंजरोल नाम का तत्व होता है, जो कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है। दूसरी ओर, लेमनग्रास में सिट्रल होता है जो कैंसर सेल्स को खत्म करने में मददगार होता है। हालांकि, कैंसर मरीजों को इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। 

Advertisement

सूजन से राहत, पाचन में सुधार

लेमनग्रास और अदरक की चाय पीने से पाचन में भी सुधार होता है। इसमें फाइबर होता है जो पेट की गैस्ट्रिक एसिड को बैलेंस करके पाचन को बेहतर करता है। ये कब्ज, अपच, गैस और पेट फूलने जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाता है। इस चाय को पीने से ब्लोटिंग में भी आराम मिलता है। ये पेट की सूजन को कम करके आंतों की सफाई करती है। 

Advertisement

दिल की बीमारियां रहेंगी दूर

लेमनग्रास और अदरक की चाय का रोजाना सेवन करने से दिल की बीमारियां दूर रहती हैं। इसके एंटी-ऑक्सीडेंट्स दिल की बीमारियों के खतरे को कम करने में काफी हद तक मददगार साबित होते हैं। 

इम्यूनिटी बढ़ेगी

इससे शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है। ये आपकी किसी भी तरह के इंफेक्शन से लड़ने की क्षमता बढ़ाती है। इसको रोजाना पीने से सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं से भी आराम मिलता है। 

मानसिक तनाव से छुटकारा

लेमनग्रास और अदरक की चाय आपको मानसिक रूप से ताजगी प्रदान करती है। आपका तनाव कम होता है और आप बेहतर महसूस करते हैं। इसे पीने से नींद अच्छी आती है।

(image- freepik)

ये भी पढ़ेंः Oil Free Puri Recipe: पूड़ी का नाम सुनकर मुंह में आ रहा पानी लेकिन सेहत का डर? झटपट बिना तेल ऐसे बनाएं पूड़ी, VIDEO

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 September 2025 at 22:54 IST