अपडेटेड 23 May 2024 at 10:29 IST

Benefits Of Cloves: सुबह खाली पेट चबाएंगे लौंग तो सेहत को होंगे कई गजब के फायदे, जानिए बेनेफिट्स

Cloves Benefits: अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट लौंग का सेवन करते हैं तो आपको इससे कई तरह के फायदे होंगे।

Follow : Google News Icon  
Cloves
लौंग | Image: Freepik

Laung Chabane Ke Fayde: भारतीय रसोई में आसानी से मिलने वाली लौंग न सिर्फ स्वाद के लिए बल्कि सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। छोटी सी लौंग में कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, पोटेशियम, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, प्रोटीन, फाइबर, मैंगनीज और एंटीऑक्सीडेंट समेत कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो इसे सेहत के लिए गुणकारी बनाते हैं।

वहीं, अगर आप सुबह उठकर खाली पेट एक या दो लौंग का सेवन करते हैं तो इससे आपकी सेहत को कई तरह के फायदे हो सकते हैं। आप चाहे तो इस सुबह के समय मुंह में डालकर भी रख सकते हैं। आइए जानते हैं कि खाली पेट लौंग का सेवन करने से आपकी सेहत को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

खाली पेट लौंग खाने के फायदे (Benefits of eating cloves on an empty stomach)

दांत दर्द (Tooth Pain)

दांत के दर्द की समस्या को दूर करने के लिए लौंग सबसे बेस्ट है। दरअसल, इसमें यूजेनॉल नामक एक तत्व पाया जाता है जो दांत के दर्द से राहत देकर अन्य टूथ प्रॉब्लम को भी खत्म करता है।

Advertisement

मुंह की बदबू (Bad Breath)

कई बार पायरिया या दांत में कीड़ा लगने की वजह से मुंह से बदबू आने लगती है। इस खत्म करने के लिए लौंग बड़े काम की चीज है। इसके लिए आप सुबह-सुबह लौंग का सेवन जरूर करें, कुछ ही दिनों में आपके मुंह की बदबू हल्की होने लगेगी।

Advertisement

इम्यूनिटी (Immunity)

सुबह खाली पेट लौंग चबाने से शरीर की इम्यूनिटी और भी ज्यादा मजबूत होगी। ये शरीर में मौजूद व्हाइट ब्लड सेल्स को बढ़ाकर सेहत को दुरुस्त करने का काम करता है, जिससे आप ज्यादा बीमार नहीं पड़ते हैं।

हेल्दी लिवर ( Healthy Liver)

सुबह खाली पेट लौंग का सेवन करने से लिवर को स्वस्थ रखने में मदद मिल सकती है। ये पेट से जुड़ी समस्याओं को भी खत्म करने में कारगर है।

सर्दी जुकाम (Cold Problems)

लौंग में मौजूद एंटी फंगल गुण आपको सर्दी जुकाम जैसी आम समस्याओं से राहत देने का काम करते हैं। इसलिए आपको सुबह खाली पेट लौंग का सेवन जरूर करना चाहिए। इससे आपको जुकाम-खांसी में राहत मिलेगी। 

ये भी पढ़ें: White Hair: सफेद बालों से हैं परेशान? नारियल के तेल में मिलाकर लगा लें ये चीजें; लौट आएगा कालापन

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 23 May 2024 at 10:23 IST