अपडेटेड 26 August 2025 at 21:42 IST
Kesar Water Benefits: केसर का पानी पीने से पुरुषों को मिलते हैं जबरदस्त फायदे, तुरंत दिखता है असर
Kesar Water Benefits: आयुर्वेद में भी केसर को औषधि यानि मेडिसिन के रूप में अहमियत दी गई है। इससे शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Kesar Water Benefits: केसर औषधीय गुणों से भरा एक ऐसा मसाला है जिसके रोजाना सेवन से पुरुषों को अनेकों फायदे मिलते हैं। भारतीय बाजारों में केसर काफी महंगे दाम में मिलता है लेकिन ये असरदार भी उतना ही होता है।
आयुर्वेद में भी केसर को औषधि यानि मेडिसिन के रूप में अहमियत दी गई है। इससे शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं। लोग ज्यादातर इसका सेवन केसर दूध के रूप में करते हैं लेकिन आज हम आपको केसर का पानी पीने के गजब के फायदे बताने वाले हैं जो पुरुषों को खासतौर पर जरूर जानने चाहिए।
पुरुषों को क्यों पीना चाहिए केसर का पानी?
स्किन को रखेगा मुंहासों से दूर
केसर यानि सैफ्रन में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं जो आपकी स्किन को अंदर से पोषित करते हैं। इससे शरीर की नमी भी बरकरार रहती है। यही कारण है कि केसर का पानी मुंहासों और फुंसियों जैसी स्किन की समस्याओं को दूर रखता है।
Advertisement
स्टैमिना बूस्टर
पुरुषों को अपनी डाइट में केसर का पानी जरूर शामिल करना चाहिए। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपका स्टैमिना बूस्ट करते हैं जिससे आप सारी एक्टिविटी पूरी एनर्जी के साथ कर पाते हैं।
Advertisement
इम्यूनिटी भी करता है बूस्ट
स्टैमिना के साथ साथ केसर का पानी आपकी इम्यूनिटी को भी सुधारता है क्योंकि इसमें विटामिन-सी पाया जाता है। अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट केसर का पानी पीना शुरू करेंगे तो इससे आपको सर्दी-जुकाम और अन्य इंफेक्शन से छुटकारा मिलेगा।
तनाव रहेगा दूर
केसर का पानी पीने से आपके शरीर में हैप्पी हार्मोन एक्टिवेट होते हैं जिससे आपका मूड अच्छा होता है और आपका तनाव भी कम होता है।
बढ़ाता है स्पर्म काउंट
केसर का पानी पुरुषों में स्पर्म काउंट भी बढ़ाता है जिससे यौन शक्ति बढ़ती है। नियमित रूप से सेवन करने पर इरेक्टाइल डिसफंक्शन की दिक्कत भी दूर होती है। ऐसे में पुरुषों को केसर का पानी जरूर पीना चाहिए।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 August 2025 at 21:42 IST