अपडेटेड 15 April 2024 at 10:25 IST
क्या आप खाते हैं काली किशमिश? मोटापे से लेकर डाइजेशन सुधारने तक, इसे खाने के हैं अनगिनत फायदे
Kali Kishmish Ke Fayde: काली किशमिश खाने से सेहत को कई गजब के फायदे होते हैं। आइए जानते हैं इस खाने के फायदों के बारे में।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Black Raisins: अच्छी सेहत के लिए हम अक्सर सूखे मेवे या ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) का सेवन करते हैं। ड्राई फ्रूट्स में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी होते हैं। इन्हीं ड्राई फ्रूट्स में से एक किशमिश भी है।
नॉर्मल किशमिश तो आप सभी ने जरूर खाएं होंगे लेकिन क्या आपने कभी काली किशमिश खाई है? अगर नहीं खाई है तो आप इसके फायदे जानने के बाद इसका सेवन करना जरूर शुरू कर देंगे। काली किशमिश में आयरन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, ऊर्जा, प्रोटीन, शुगर, कैल्शियम, सोडियम समेत अन्य कई तरह के मिनरल्स और विटामिन्स पाए जाते हैं, जो हमारी सेहत को दुरुस्त कर शरीर को अंदर से हेल्दी बनाने का काम करते हैं।
अगर आप भी काली किशमिश के फायदों से अन्जान हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं इसे खाने से होने वाले चमत्कारी फायदों के बारे में।
काली किशमिश खाने के फायदे (Benefits of eating black raisins)
ब्लड शुगर लेवल
Advertisement
शुगर के मरीजों के लिए काली किशमिश किसी वरदान से कम नहीं है। दरअसल, काली किशमिश में नेचुरल मिठास होती है, ऐसे में आप इसका सेवन कर सकते हैं, साथ ही इससे आपका ब्लड शुगर लेवल भी बैलेंस रहेगा।
हड्डियां होंगी मजबूत
Advertisement
काली किशमिश में कैल्शियम और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूती देने का काम करते हैं। ऐसे में इनका रोजाना सेवन आपकी हड्डियों को और भी ज्यादा मजबूत बना सकता है।
घटेगा वजन
अगर आप अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं तो आपको अपनी डाइट में काली किशमिश को शामिल कर लेना चाहिए। दरअसल, इसके सेवन के बाद आपको देर तक भूख नहीं लगेगी जिससे आपका वजन कंट्रोल में रहेगा।
डाइजेशन में सुधार
अगर आपको अपच या कब्ज रहती है तो आपको रोज सुबह उठकर काली किशमिश का सेवन करना चाहिए। ये आपके डाइजेशन को बेहतर कर पेट को दुरुस्त करने का काम करती है।
एनर्जी
काली किशमिश के सेवन से आपका शरीर दिनभर एक्टिव मोड में रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि काली किशमिश में आयरन, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, फाइबर जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो हमारे शरीर को एनर्जी देने का काम करते हैं।
कैसे करें काली किशमिश का सेवन (How to consume black raisins)
काली किशमिश का सेवन करने लिए आपको 5-6 काली किशमिश को रातभर पानी में भिगोकर रखना है और फिर सुबह उठकर खाली पेट इनका सेवन करना है। आप चाहे तो इन्हें स्नैक्स इत्यादि की तरह भी खा सकते हैं। इसके सेवन से आपकी सेहत दुरुस्त हो जाएगी।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 15 April 2024 at 09:56 IST