अपडेटेड 17 August 2021 at 00:02 IST
टेक्नोलॉजी और बदलते गैजेट्स के बीच बदल रहा है मानव व्यवहार, पढ़ें ये रिसर्च
एक रिसर्च के अनुसार टेक्नोलॉजी और बदलते गैजेट्स के बीच मानव व्यवहार बदल रहा है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

हाल ही में की गई एक रिसर्च के अनुसार लोगों की स्पेशलिटी, जैसे कि वे कितने बहिर्मुखी (extroverted) या अंतर्मुखी (introverted) हैं। वे ऑनलाइन कैसे जुड़ते हैं और क्या वे अन्य लोगों की तुलना में एक प्रणाली के साथ जुड़ना पसंद करते हैं...आदि का अध्यन किया गया।
शोधकर्ताओं के निष्कर्ष 'कंप्यूटर और मानव व्यवहार' (Computers and Human Behavior) एक वेबसाइट में प्रकाशित हुए थे, जिसमें पता चला कि व्यक्तियों को लगता है कि वेबसाइटें अधिक गतिशील होती है। यदि उनमें यूजर कम्युनिकेशन को प्रोत्साहित करने के लिए सुविधाऐं होती हैं, जिन्हें कंप्यूटर-मध्यस्थ संचार (computer-mediated communication) या सीएमसी भी कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें : Google Meet न्यू फीचर! अब बैकग्राउंड और इफेक्ट को बदल कर सकेंगे वीडियो चैट; देखें पूरा प्रोसेस
रिसर्च में पता चला कि एक्स्ट्रोवर्ट वूमेन के विपरीत, मेल एक्स्ट्रोवर्ट ऐसे टूल वाली साइटों के बारे में सोचते हैं, जो उन्हें कंप्यूटर के साथ संचार करने के अलावा कम्युनिकेशन सक्षम भी बनाती है। जिन्हें मानव-कंप्यूटर इंटरैक्शन या एचसीआई के रूप में जाना जाता है, जोकि अधिक इंटरैक्टिव थे।
Advertisement
मीडिया इफेक्ट्स रिसर्च लेबोरेटरी के सह-निदेशक एस. श्याम सुंदर और डोनाल्ड पी. बेलिसारियो कॉलेज ऑफ कम्युनिकेशंस में मीडिया इफेक्ट्स के प्रोफेसर जेम्स पी. जिमिरो ने कहा, "जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं, उदाहरण के लिए Google पर जाते हैं। यहां कुछ भी करने के लिए सर्च इंजन अनिवार्य है। इसके अलावा जब हम यहां एचसीआई के बारे में बात करते हैं तो यह वास्तव में उस डिग्री के बारे में है जिस तक सिस्टम या मशीन हमें इसके साथ बातचीत करने की अनुमति देती है और इसमें सब कुछ शामिल है कि हम अपने मोबाइल उपकरणों पर कैसे स्वाइप और टैप करते हैं, कैसे हम विभिन्न सूचनाओं तक पहुंचने का प्रयास करते हैं ?
Advertisement
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 16 August 2021 at 23:55 IST