अपडेटेड 24 June 2025 at 13:27 IST

Gastric Problem Solution: इस घरेलू उपाय से पेट की गैस हो जाएगी छूमंतर, एसिडिटी से तुरंत मिलेगी राहत

Home Remedies Treatment: तला हुआ खाने से होने वाली गैस और पेट की जलन को कम करने के लिए अब आपको किसी भी प्रकार की दवाइयां नहीं बल्कि घर के किचन में मौजूद रखी चीजें ही काम में आ सकती हैं। आइए जानते हैं क्या है गैस और एसिडिटी को कम करने के घरेलू उपाय।

home remedies to treat gas and acidity
इस घरेलू उपाय से पेट की गैस हो जाएगी छूमंतर | Image: Freepik

Health News: मौसम के बदलने से अक्सर हम सभी की तबीयत पर इसका असर देखा जाता है, लेकिन पेट में गैस की समस्या किसी भी तरह के मौसम में हो सकती है। दरअसल, ये समस्या गलत खान-पान और समय से नींद न पूरी होने के कारण हो सकती है। हालांकि आपको इससे राहत पाने के लिए कई तरह की दवाइयां मिल जाएंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी किचन में रखी कुछ चीजें पेट की जलन और गैस से आपको राहत दिला सकती है। चलिए जानते हैं कैसे और किन चीजों से मिलेगी एसिडिटी और गैस के कारण होने वाली पेट की जलन से राहत।

सब्जियों के जायके और खुशबू को दोगुना करने वाली हींग पेट की जलन और एसिडिटी को काम करने में भी काफी मददगार होती है। इसके अलावा पेट की सूजन को कम कर खाना पचाने में हींग आपकी सहायता कर सकती है। बता दें कि हींग डाइजेस्टिव एंजाइम्स के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने में सहायता करती है, जिससे खाने को पचाने में आसानी होती है। इसका सेवन आप गर्म पानी के साथ में कर सकते हैं।

काला नमक और नींबू का रस करेगा मदद

वैसे तो नींबू पानी पीने के अनेक फायदे होते हैं। खासकर गर्मी के मौसम में नींबू का इस्तेमाल तरह-तरह से किया जाता है। वहीं आपको बता दें कि पेट में होने वाली जलन और गैस को कम करने के लिए भी नींबू का रस और काला नमक आपकी सहायता कर सकता है। जहां नींबू में सिट्रिक ऐसिड होता है तो वहीं काला नमक हाजमे में मददगार होता है। साथ ही, ये आपके मुंह के स्वाद को भी चटपटा रखने का काम करेगा।

Uploaded image

अजवायन का पानी

ज्यादातर अजवायन का इस्तेमाल खाली पेट किया जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल हाजमे के लिए भी किया जाता है। यह खाना पचाने के साथ-साथ बॉडी को डिटॉक्स करने में सहायता करता है। आधा चम्मच अजवायन के साथ आप हल्का गुनगुना पानी पी सकते हैं। आप चाहें तो इसमें चुटकी भर नमक भी मिलाकर हेल्दी ड्रिंक की तरह इसका सेवन कर सकते हैं।  ध्यान रहे कि आप नमक का सेवन चुटकी भर से ज्यादा न करें अन्यथा ये आपके लिए हानिकारक भी साबित हो सकता है।

Advertisement

इसी तरह की अन्य घरेलू उपाय जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को फॉलो करें। 
 

यह भी पढ़ें: Kidney Infection: किडनी में इंफेक्शन होने से क्या-क्या परेशानी होती है?

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 24 June 2025 at 12:51 IST