अपडेटेड 29 November 2025 at 23:25 IST

Methi Saag: सर्दी के मौसम में अपनी डाइट में शामिल करें मेथी का साग, मिलेंगे आपको अनगिनत फायदे

Methi Saag Benefits: सर्दियों में सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो मौसमी बीमारी एक बार पकड़ लेती है तो छोड़ने का नाम नहीं लेती है। इसलिए सेहत को दुरुस्त रखने के लिए सर्दियों में मेथी का साग खाने में जरूर शामिल करें।

health-benefits-of-methi-saag-to-eat-in-winter
सर्दी के मौसम में अपनी डाइट में शामिल करें मेथी का साग | Image: Pexels

Methi Saag Benefits: हरी और पत्तेदार सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करना किसी रामबाण से कम नहीं होता है। इसलिए कई लोग सर्दियों के मौसम में सरसों का साग से लेकर बथुआ और पालक को डाइट में शामिल करते रहते हैं। अन्य साग की तरह मेथी का साग भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। मेथी के साग में फाइबर, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, पोटैशियम और जिंक जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों से लड़ने में हेल्प करते हैं।

वजन कम करने के लिए बेस्ट

आजकल लगभग हर दस में चार से पांच लोग बढ़ते वजन से जरूर परेशान रहते हैं। ऐसे में अगर अप भी बढ़ते वजन से परेशान रहते हैं, तो सर्दियों में मेथी का साग डाइट में शामिल कर सकते हैं। कहा जाता है कि मेथी के साग में फाइबर की मात्र अधिक होती है, जो जल्दी भूख नहीं लगती है। जल्दी-जल्दी न खाने की वजह से वजन भी काम रहता है।

पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद

अगर आप भी पेट की गड़बड़ी जैसे-पेट में गैस बन जाना, एसिडिटी या कब्ज की समस्या से कुछ अधिक परेशान रहते हैं, तो फिर आपको अपनी डाइट में मेथी का साग को शामिल करना लेना चाहिए। मेथी के साग में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर होते हैं, जो पाचन तंत्र को ठीक रखते हैं।

इम्यूनिटी बूस्टर के लिए सही

मेथी के साग में सिर्फ फाइबर या जिंक ही नहीं, बल्कि इसमें विटामिन ए से लेकर विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन, और मिनरल्स की भरपूर मात्रा होती है, जो सेहत को दुरुस्त करने के साथ-साथ इम्यूनिटी को भी बूस्ट करने का काम करते हैं। इसके सेवन से सर्दियों की कई बीमारियों को आसानी से दूर कर सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Spinach Benefits: सर्दियों में रामबाण है पालक, जान लें खाने के फायदे, कई बीमारियां होंगी दूर
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 November 2025 at 23:25 IST