अपडेटेड 10 September 2023 at 06:30 IST

Hair Care: क्या आप भी रात में बालों में तेल लगाकर सुबह करती हैं शैंपू, तो जान लें इसके नुकसान

अक्सर लोग बालों में रातभर तेल लगाकर सुबह शैंपू करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी ये आदत आपके बालों को कितना नुकसान पहुंचती हैं, नहीं तो चलिए जानते हैं इसके बारे में....

Rat Bhar Baalo Me Tel Lga Kar Rakhna Chahiye Ya Nahi
Rat Bhar Baalo Me Tel Lga Kar Rakhna Chahiye Ya Nahi | Image: self

Rat Bhar Baalo Me Tel Lga Kar Rakhna Chahiye Ya Nahi: हम में से अधिकतर लोग खासकर महिलाएं रात के समय में बालों में तेल लगाकर सुबह शैंपू करती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि ऐसा करना आपके बालों के साथ-साथ आपके लिए स्किन के लिए भी बहुत नुकसान दायक साबित हो सकता है। दरअसल, ऐसा करने पर आपको कई तरह की परेशानियां हो सकती है। आइए जानते हैं रात भर बालों में तेल लगाकर रखने से कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं। 

स्टोरी में आगे ये पढ़ें.....

  • बालों में कितनी देर तक तेल लगाकर रखना चाहिए?
  • रात में बालों में तेल लगाने से क्या होता है?
  • रात में बालों में तेल लगाने से होने वाले नुकसान

बालों में कितनी देर तक तेल लगाकर रखना चाहिए?

बालों की हेल्थ के लिए हेयर ऑयलिंग बेस्ट मानी जाती है, लेकिन बालों में तेल लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बालों में तेल लगाकर रखने की एक समय सीमा होती है। अगर आप अपने बालों में तेल लगा रही हैं, तो इसे 45 से 50 मिनट तक ही रखें। इससे ज्यादा देर तक रखने पर दिक्कत होने लगती है।

रात में बालों में तेल लगाने से क्या होता है?

रात में तेल लगाने को लेकर एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय है। कुछ का कहना है कि बालों में रात के समय तेल लगाना और उन्हें रातभर छोड़ना फायदेमंद होता है। रात में की गई ऑयलिंग से बालों को पोषण मिलता है, जिससे बाल सुंदर, घने और मजबूत बनते हैं। तो वहीं कुछ का मानना है कि रात के समय में बालों में तेल लगाना नुकसानदायक हो सकता है। ऐसा करने पर कई तरह की परेशानियां आपको हो सकती हैं। आइए जानते हैं रातभर बालों में तेल लगाने से कौन-कौन सी परेशानियां हो सकती हैं। 

Advertisement

रात में बालों में तेल लगाने से होने वाले नुकसान

सिर में दाने निकलना
बालों में रातभर तेल लगाकर रखने से आपके सिर में दाने निकल सकते हैं। दरअसल, बालों में थोड़ा बहुत नेचुरली ऑयल होता है और जब ये बाहरी तेल के साथ मिक्स हो जाता है तो सिर में दाने निकलने की समस्या हो सकती है। 

गंदगी जमना
जब आप रातभर बालों में तेल लगाकर रखती हैं, तो आपके सिर के पोर्स बंद हो सकते हैं। ऐसे में बालों के अंदर जरूरत से ज्यादा गंदगी जम जाती है। 

Advertisement

डैंड्रफ
अगर आप डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपको रातभर बालों मे तेल लगाकर रखने से बचना चाहिए। क्योंकि तेल के कारण सिर की सतह पर डैंड्रफ के साथ ही और भी ज्यादा गंदगी जम सकती है जिससे डैंड्रफ की परेशानी और भी बढ़ सकती है।

बालों का झड़ना 
अगर आपके बाल पहले से ही झड़ रहे हैं तो रातभर तेल लगाकर न रखें ऐसा करने पर आपकी ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है। ऐसे में हेयर वॉश से आधे-एक घंटे पहले तेल लगाकर रखना आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित होगा।

फुंसियां निकलना
स्कैल्प पर जरूरत से ज्यादा तेल होने पर चेहरे पर एक्ने, पिंपल्स और क्लोग्ड पोर्स की दिक्कत हो सकती है। दरअसल, ऐसा करने पर चेहरे पर भी तेल चिपकता है और स्किन संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं।

यह भी पढ़ें... Sleeping Disorder: लेते हैं अधूरी नींद तो हो जाएं सावधान! सेहत के साथ दिमाग को भी हो सकता है भारी नुकसान

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं।  REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। 

यह भी पढ़ें... Health Tips: रोजाना सुबह नंगे पैर घास पर चलने के हैं ढेरों फायदे, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 10 September 2023 at 06:29 IST