अपडेटेड 7 August 2023 at 13:51 IST

Hair Care Tips: लम्बे बालों की चाहत नहीं हो रही पूरी! तो अपना लें ये टिप्स, कमर तक लम्बे हो जाएंगे बाल

हर लड़की की चाहत होती है कि उसके बाल लम्बे, घने और मजबूत हो जाएं. इसके लिए आप कुछ आसान टिप्स को अपनाकर खूबसूरत और लम्बे बाल पा सकती हैं.

हेयर ग्रोथ के  लिए टिप्स (फोटो : shutterstock)
हेयर ग्रोथ के लिए टिप्स (फोटो : shutterstock) | Image: self

ग्लोइंग स्किन के साथ-साथ बाल हमारी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं. शाइनी, मुलायम, घने और लम्बे बाल पाने की चाहत हर लड़की की होती है. वहीं, लड़कियां लम्बे बाल पाने के लिए हेयर एक्सटेंशन, कैमिकल प्रोडक्ट्स और हेयर ट्रीटमेंट पर खूब पैसा खर्च करती हैं बावजूद इसके उनके बाल लम्बे नहीं होते और तो और ऐसे ट्रीटमेंट्स की वजह से बालों की क्वालिटी भी खराब होने लगती है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू हेयर टिप्स के बारे में बताएंगे जिसे अपनाकर न सिर्फ आपके बाल लम्बे होंगे बल्कि बालों में चमक भी आ जाएगी. आइए जानते हैं इस बारे में...

नारियल का तेल 

नारियल का तेल पुराने समय से बालों की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. नारियल का तेल बालों को मज़बूत करने के साथ-साथ उन्हें लम्बा, घना और चमकदार भी बनाता है. लम्बे बाल पाने के लिए आप रोज़ाना बालों में नारियल के तेल की मालिश कर सकते हैं.

नींबू का रस

Advertisement

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू के रस को आप सीधे हेयर स्कैल्प पर लगा सकते हैं. इसके अलावा आप सरसों या नारियल के तेल में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके बालों में होने वाले डैंड्रफ की समस्या भी दूर होगी. 

अंडा

Advertisement

हेयर ग्रोथ और हेयर केयर के लिए अंडे का काफी इस्तेमाल किया जाता है. बालों की चमक और सॉफ्टनेस को बढ़ाने के लिए आप अंडे में दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर इसका गाढ़ा घोल तैयार कर लें, फिर इससे अपनी स्कैल्प की मालिश करें. ऐसा आप हफ्ते में दो बार ज़रूर करें. इसका असर आपको जल्दी देखने को मिलेगा.  

प्याज का रस

रसोईघर में आसानी से मिलने वाला प्याज भी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. प्याज को पीसकर आप इसके रस को बालों में लगा सकते हैं. इससे आपकी हेयर ग्रोथ अच्छी होगी और बालों में मज़बूती भी आ जाएगी. 

आंवला डाइट

हेयर केयर सिर्फ बालों में कुछ चीजे लगाने से ही नहीं होती, इसके लिए आपको अपनी डाइट का भी खासा ध्यान रखना चाहिए. हेयर ग्रोथ के लिए आप अपनी डाइट में आंवले को शामिल कर लें. आप इसे कच्चा या इसका मुरब्बा, आचार बनाकर भी खा सकते हैं. इससे बाल अंदर से मजबूत होंगे और बालों में कालापन और बेशुमार शाइन भी आ जाएगी. 

ये भी पढ़ें : सुर्खियों में R Madhavan के बेटे, जानिए कौन हैं वेदांत जिन्होंने कॉमनवेल्थ ओपनिंग सेरेमनी में थामा भारत का झंडा

Published By : Digital Desk

पब्लिश्ड 7 August 2023 at 13:50 IST