अपडेटेड 17 August 2023 at 11:29 IST

Hair Care Tips: बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए फॉलो करें ये हेयर केयर रूटीन, तेजी से लम्बे होंगे बाल

Hair Care Tips: अगर आपको अपने डैमेज बालों में नई जान डालनी है तो आपको हेयर केयर रूटीन को सही तरह से फॉलो करने की जरूरत है।

Follow : Google News Icon  
हेयर केयर रूटीन (फोटो : Pexels)
हेयर केयर रूटीन (फोटो : Pexels) | Image: self

Hair Care Tips: जिस तरह से हमारी स्किन को देखभाल की जरूरत होती है उसी तरह से बालों की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। बदलते मौसम के साथ बालों का टेक्सचर खराब होने लगता है और हेयर ग्रोथ भी धीमी पड़ जाती है। ऐसे में आपको अपने बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए सही हेयर केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • बालों की देखभाल है जरूरी
  • हेयर केयर रूटीन करें फॉलो
  • सही हेयर केयर रूटीन से बालों में आएगी नई जान

अगर आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं, उनका टेक्सचर खराब हो रहा है, हेयर ग्रोथ रुक गई है और बालों की शाइन कहीं गायब हो गई है तो आपको आज से ही हेयर केयर रूटीन फॉलो करना शुरू कर देना चाहिए। अगर आप रूटीन और समय के हिसाब से बालों की केयर करेंगे तो आपके बालों के टेक्सचर में जल्दी सुधार आएगा, जिससे आपके बाल लम्बे, घने और खूबसूरत हो जाएंगे। आइए जानते हैं हेयर केयर के लिए सही रूटीन के बारे में...

हेयर चंपी

कई लोग बालों को धोने के बाद उन्हें सूखाकर ऑयलिंग करते हैं, जिससे उन्हें लगता है कि उनके बालों की सेहत अच्छी हो जाएगी, लेकिन ये तरीका बिल्कुल गलत है। हेयर ऑयलिंग हमेशा बालों को धोने से पहले की जाती है। इसलिए सही हेयर रूटीन के लिए बालों को पहले अच्छी तरह से हेयर ऑयल के जरिए चंपी करें। उसके बाद ही हेयर वॉश करें। 

Advertisement

सही तरीके से करें हेयर वॉश 

कुछ लोग बालों को रोजाना धोते हैं जिससे बालों की चमक फीकी पड़ने लग जाती है। इसलिए बालों को हफ्ते में तीन बार ही धोएं। बालों को धोने के लिए हमेशा सल्फेट-मुक्त शैंपू का ही इस्तेमाल करें। इससे बाल डैमेज होने से बचे रहेंगे। वहीं, बालों को हल्के हाथों से ही धोएं।

Advertisement

कंडीशनर है जरूरी

बालों को धोने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं। दरअसल, कंडीशनर हमारे बालों पर एक प्रोटेक्शन लेयर बना देता है, जिससे हमारे बाल धूल-मिट्टी और धूप की किरणों से बचे रहेंगे। 

हेयर सीरम 

आप हफ्ते में दो दिन बालों में हेयर सीरम लगा सकते हैं। सीरम को सही मात्रा में बालों पर लगाएं। इससे बालों में चमक आएगी और बाल सिल्की और हेल्दी बने रहेंगे। आप घर से बाहर जाते वक्त ही सीरम लगाएं। ध्यान रखें कि ज्यादा सीरम लगाने से बाल डैमेज भी हो सकते हैं, इसलिए इसे जरूरत पड़ने पर ही लगाएं। 

ये भी पढ़ें : Detox Drink For Skin : चेहरे पर लाना है नेचुरल ग्लो? सुबह उठते ही पिएं ये डिटॉक्स ड्रिंक्स

Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 17 August 2023 at 11:28 IST