अपडेटेड 29 October 2023 at 22:29 IST
Ghee For Skin: स्किन के लिए फायदेमंद है घी, इस तरह करें इस्तेमाल, चेहरे पर आ जाएगा गजब का निखार
Benefits Of Ghee For Skin: घी सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी अच्छा होता है,जानिए कि इसका इस्तेमाल स्किन पर कैसे किया जा सकता है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Benefits Of Ghee For Skin: घी (Ghee ) खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। बचपन से ही बड़े-बुजुर्ग अक्सर हमें खाने में और रोटी, पराठे में घी डालकर देते थे ताकि सेहत के साथ-साथ हड्डियां भी मजबूत हो सकें। घी न सिर्फ शरीर और सेहत के लिए अच्छा होता है, बल्कि ये स्किन (Skin) के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- क्या है स्किन के लिए घी के फायदे?
- इस तरह से करें इस्तेमाल
- निखर जाएगा चेहरा
अगर आपको हेल्दी-फ्लॉलेस स्किन चाहिए तो घी से बेहतर और कुछ नहीं। आजकल आए दिन हम कई तरह की स्किन प्रॉब्लम से जूझते हैं लेकिन घी एक ऐसी चीज है जिसकी मदद से हम स्किन से जुड़ी इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए जानते कि आप घी का इस्तेमाल स्कन पर किस तरह से कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Karwa Chauth 2023: कियारा, परिणीति समेत B-town की ये हसीनाएं मनाएंगी अपना पहला करवा चौथ, यहां देखें लिस्ट
Advertisement
स्किन पर इस तरह करें घी का इस्तेमाल
मॉइस्चराइजर
आप घी को मॉइस्चराइजर क्रीम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप इसमें एलोवेरा जेल मिला सकते हैं, इसके बाद इसे हल्के हाथों से चेहरे और गले पर लगा लें। ये आपको इंस्टेंट नेचुरल ग्लो देने का काम करेगा। इतना ही नहीं इससे आपकी स्किन लम्बे समय तक नरिश रहेगी।
Advertisement
स्क्रब
चेहरे और हाथ-पैरों की स्किन साफ करने के लिए आप घी को स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच घी को बेसन और दूध में मिलाकर पेस्ट तैयार करें, फिर इसे चेहरे के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर भी लगाकर मसाज करें। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट होकर ग्लो करने लगेगी।
लिप बाम
सर्दियों में होंठों पर ड्राईनेस बनी रहती है। ऐसे में आप घी का इस्तेमाल लिप बाम की तरह कर सकते हैं। घी को अंगुली में लगाकर पांच मिनट तक लिप्स की मसाज करें। इससे आपके होंठ मॉइस्चराइज्ड होंगे और लिप्स का कलर भी गुलाबी होने लगेगा।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 29 October 2023 at 22:29 IST