अपडेटेड 30 May 2023 at 19:57 IST
Ghamori Remedy: चुभती घमौरियां कर रही हैं परेशान, इन नेचुरल टिप्स से मिनटों में मिलेगी राहत
घमौरियों से होने वाली खुजली और जलन से राहत पाने के लिए बॉडी को ठंडा रखना बेहद जरुरी होता है। ऐसे में इन कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर मिनटों में इससे राहत पाया जा सकता है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Home Remedy For Ghamori: गर्मियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। देश के अलग-अलग हिस्सों में गर्मी अपना सितम ढा रही है। तेज धूप और पसीने से लोगों का हाल-बेहाल तो था ही अब इसमें घमौरियां और परेशान करने लगी हैं। इस समस्या से बच्चों से लेकर बड़े तक परेशान रहते हैं, लेकिन ये परेशानी उस वक्त बढ़ जाती है जब इसमें खुजली होने लगती है। ऐसे में जरुरी हो जाता है कि जल्द से जल्द इस परेशानी से छुटकारा पाया जाए। आज हम आपको इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जो आपको कुछ मिनटों में ही इससे राहत पहुंचाएंगे।
सबसे पहले हम जान लेते हैं कि आखिर घमौरी क्या है? बता दें कि गर्मियों में तेज धूप और गर्मी के कारण शरीर पर छोट-छोटे लाल दाने उभर आते हैं जिन्हें घमौरी कहा जाता है। ये दाने खासकर शरीर के उन हिस्सों में होते हैं जो कपड़ों से ढ़के रहते हैं। जैसे की पीठ, पेट और गर्दन जैसी जगहें। तो चलिए जानते हैं घमौरी की खुजली और जलन से राहत दिलाने वाले घरेलू उपचार के बारे में।
एलोवेरा दिलाएगा Ghamori से राहत
घमौरियों से होने वाली खुजली और जलन से राहत पाने के लिए बॉडी को ठंडा रखना बेहद जरुरी होता है। ऐसे में आप इफेक्टेड एरिया पर एलोवेरा का इस्तेमाल करें। दरअसल, इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो Ghamori के कारण होने वाली जलन व खुजली को रोकने में मदद करते हैं।
Ghamori में आइस क्यूब का करें इस्तेमाल
अगर आपको घमौरियों में बहुत जलन हो रही है तो इंस्टेंट राहत पाने के लिए आइस क्यूब का इस्तेमाल करें। इसके लिए आइस क्यूब लेकर किसी कॉटन के कपड़े में लपेट लें और इसे घमौरियों वाली जगह पर लगाएं। इससे जलन और खुजली में आराम मिलेगा और घमौरी भी ठीक हो जाएंगी। ध्यान रहे की आइस क्यूब को डायरेक्ट स्किन पर न लगाएं नहीं तो इससे आपकी स्किन जल सकती है।
Advertisement
Ghamori पर खीरे का ऐसे करें यूज
घमौरियों में वाली खुजली को खीरे की मदद से आसानी से ठीक किया जा सकता है। इसके लिए खीरा लें और उसका छिलका उतार कर उसे स्लाइस में काट लें और घमौरी वाली जगह पर लगाएं। ऐसा करने पर ये उस जगह को ठंडा तो रखेगा ही रखेगा साथ ही ये त्वचा में निखार भी लेकर आएगा।
यह भी पढ़ें... Summer Drinks: गर्मियों में पिएं ये देसी ड्रिंक, शरीर रहेगा ठंडा और इम्यूनिटी होगी मजबूत, यहां देखें रेसिपी
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 30 May 2023 at 19:48 IST