अपडेटेड 24 June 2023 at 17:40 IST
Foot Care Tips: पार्लर में हजारों खर्च करने के बाद भी कुछ दिन में ही खो जाती है पैरों की रंगत, बिना खर्च के घर पर करें ऐसे देखभाल
पैरों की देखभाल करने के लिए पार्लर जाना काफी एक्पेंसिव होता है, ऐसे में आप घर बैठे ही बेहद ही आसान तरीके से पैरों को साफ और सुंदर बना सकती हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Foot Care Tips: अक्सर हम अपने चेहरे और बॉडी के बाकी हिस्सों का खास ख्याल रखते हैं, लेकिन अपने शरीर के सबसे अहम अंग पैरों को भूल जाते हैं। दरअसल, पैरों की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि तपती धूप और धूल के चलते इनकी स्किन सबसे पहले टैन होती है। तो चलिए आपको कुछ आसान टिप्स को बताते है जिसे फॉलो करके आप घर पर ही अपने पैरों को हेल्दी और खूबसूरत बना सकती हैं।
बिना पैसा खर्च किए पैरों को बनाएं खूबसूरत
दरअसल, पैरों की देखभाल करने के लिए पार्लर जाना काफी एक्पेंसिव होता है, लेकिन अगर आप चाहें तो घर बैठे ही बेहद ही आसान तरीके से पैरों को साफ और सुंदर बना सकती हैं और अपने पैसे बचा सकती हैं। आइए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप घर पर पेडीक्योर करने का आसान तरीका।
स्टेप 1: पैरों की ऐसे करें सफाई
- घर पर पैरों की सफाई करने के लिए सबसे पहले एक पतीले में पानी गर्म कर लें।
- अब उसे पैरों के हिसाब से किसी बड़े टब में डाल लें।
- अब इस पानी में कम से कम 15 से 20 मिनट तक पैरों को पानी में डूबोकर रखें।
- ऐसा करने से आपके पैरों को काफी रिलैक्स फील होगा।
- 15 से 20 मिनट बाद पैरों को बाहर निकालकर तौलिए की मदद से सुखा लें।
- इसके बाद अब दूसरा तब लें उसमें थोड़ा सा गुनगुना पानी डालें और शैंपू डालकर कुछ देर के लिए इस पानी में अपने पैरों को डुबोएं।
- इसके बाद अपने पैरों को अच्छे से साफ कर लें और फिर फुट मॉइश्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल करें।
स्टेप 2: पैरों में रोजाना नेल पेंट लगाने से बचें
अक्सर देखा जाता है कि लड़कियां बिना नेल पेंट लगाएं घर से बाहर नहीं निकलती हैं, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए ताकि नाखूनों को भी ऑक्सीजन मिले और वह कालेपन से बचे रहें।
स्टेप 3: ऐसा करने से बचें
- नंगे पांव चलने से आपके पैरों की त्वचा को नुकसान हो सकता हैं।
- हमेशा कॉटन के मोजों का इस्तेमाल करें और पसीने से गीले हो गए मोजों को बदलने में देर न करें।
- नायलॉन के मोजों को उपयोग में न लाएं तो बेहतर होगा।
इसे भी पढ़ें: IIT Kanpur के वैज्ञानिकों ने किया कमाल, बिना बादल और मॉनसून के करा दी बारिश; Video सामने आया
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 24 June 2023 at 17:38 IST