अपडेटेड 16 February 2024 at 18:41 IST
Acidity से थकान तक के लिए बड़े काम की है भीगी सौंफ, जानें किसके साथ खाने से होगा फायदा
Fennel हर घर में पाया जाने वाला एक मसाला है, लेकिन इसमें कई ऐसे गुण छुपे हैं, जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Sauf Gud Ke Fayde: भारत ही नहीं दुनियाभर में अपने स्वाद और खुशबू के लिए जाने जाने वाला सौंफ कई पोषक गुणों से भरपूर होता है। इसका इस्तेमाल माउथ फ्रेशनर के साथ कई परेशानियों को दूर करने के लिए भी किया जाता है। वहीं अगर आप इसे भीगोकर गुड़ के साथ खाते हैं, तो यह शरीर के कई रोगों को दूर करने में मदद करती है।
दरअसल, सौंफ में फाइबर, आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम और एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं। वहीं गुड़ में मैग्नीनिशियम, मैंगनीज, बीटाइन और विटामिन बी12 का अच्छा सोर्स होता है और जब यह दोनों मिल जाते हैं, तो शरीर को दोगुना फायदा पहुंचाते हैं।
भीगी सौंफ के साथ गुड़ खाने से होते हैं ये फायदे
थकान करे दूर
शरीर की थकान और आलस को दूर करने के लिए सौंफ और गुड़ का सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है। गुड़ खाने से शरीर को पूरा दिन एनर्जी बनी रहती है वहीं सौंफ बॉडी को रिफ्रेश करने का काम करती है।
मुंह की बदबू करे दूर
कई लोगों के मुंह से ब्रश करने के बाद भी दुर्गंध आती रहती है। ऐसे में मुंब से बदबू को हटाने के लिए सौंफ के साथ गुड़ का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है।
Advertisement
गैस की समस्या करे दूर
आज के समय में खराब खानपान और लाइफस्टाइल के चलते लोगों के पेट में गैस, अपच और कब्ज जैसी समस्या हो जाती है। ऐसे में इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए भीगी सौंफ और गुड़ आपके बेहद काम आ सकती है।
यह भी पढ़ें… Wrinkles Remedies: चेहरे पर नजर आने लगी है झुर्रियां? एलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये चीजें, मिलेगी राहत
Advertisement
ब्लोटिंग की समस्या करे दूर
ब्लोटिंग की समस्या से परेशान व्यक्ति को खाने के बाद सौंफ के साथ गुड़ का सेवन करना चाहिए। इससे पेट फूलने की समस्या से राहत मिलेगी।
डाइजेशन करे बेहतर
भीगी सौंफ और गुड़ का सेवन करने से डाइजेशन सिस्टम बेहतर होता है। साथ ही इसका सेवन करने से मेटाबॉलिज्म भी बढ़़ता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 16 February 2024 at 18:41 IST