अपडेटेड 20 September 2023 at 14:00 IST

Facial Hair Solution: चेहरे के अनचाहे बालों से हो गई हैं परेशान? आज ही अपना लें ये नुस्खे, मिलेगा छुटकारा

Home Remedies To Remove Facial Hair: चेहरे के अनचाहे बालों को हटाना चाहती हैं तो आपको इन दो घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के टिप्स (फोटो : Shutterstock)
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के टिप्स (फोटो : Shutterstock) | Image: self

Home Remedies To Remove Facial Hair: महिलाएं अक्सर अपने चेहरे के अनचाहे बालों से काफी परेशान रहती हैं। इन्हें हटाने के लिए महिलाओं को गरमागरम वैक्स या फिर थ्रेडिंग का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में इन तरीकों से चेहरे के अनचाहे बाल भले ही निकल जाएं, लेकिन इसकी वजह से आपकी स्किन डैमेज हो जाती है। स्किन पर रेडनेस, रैशेज या दाने होने लगते है। फेशियल हेयर रिमूव करने के लिए आपको इन तरीकों के बजाय कुछ नेचुरल तरीकों का सहारा लेना चाहिए। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • फेशियल हेयर रिमूव करने का असरदार तरीका
  • इन नेचुरल तरीकों के साथ हटाएं चेहरे के अनचाहे बाल
  • स्किन भी करने लगेगी ग्लो

जी हां, आप फेशियल हेयर रिमूव करने के लिए कुछ नेचुरल तरीकों का सहारा ले सकती हैं। जिस तरह से आप चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फेस पैक लगाती हैं, या स्क्रब से फेस की मसाज करती हैं, उसी तरह से चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके फेशियल हेयर तो रिमूव होंगे ही साथ ही आपकी स्किन भी ग्लो करने लगेगी। 

ओटमील और केला

आप चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए ओटमील का भी सहारा ले सकती हैं। इसके लिए आपको दो चम्मच ओटमील में जरूरत के हिसाब से केला मैश करके डालना है। अब इसे आप पूरे चेहरे या इन्फेक्टेड एरिया पर सर्कल मोशन में अप्लाई करें। ये एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करेगा। इसके बाद 15 मिनट तक फेस मसाज करने के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। ये काफी असरदार है। 

Advertisement

चीनी और नींबू का रस

फेशियल हेयर रिमूव करने के लिए आप नींबू के रस और चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़े से पानी में नींबू का रस और चीनी मिलानी है। अब इस पूरे मिश्रण को अच्छी तरह से गर्म करें, जब ये अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो इसे ठंडा कर इन्फेक्टेड एरिया पर लगाएं। इसे 20-25 मिनट तक लगाने के बाद पानी से धो लें। इससे आपके फेशियल हेयर हल्के पड़ने लगेंगे। 

Advertisement

ये भी पढ़ें : Serum For Pigmentation: घर पर बनाएं फेस सीरम, कुछ ही दिनों में मिलेगा दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन से छुटकारा

Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 20 September 2023 at 13:57 IST