अपडेटेड 6 June 2024 at 19:26 IST
तरबूज पर नमक डालकर खाना है पसंद? तो जान लें इसके फायदे और नुकसान, वरना एक गलती बन सकती है जहर
अक्सर लोग गर्मियों के सीजन में तरबूज में नमक डालकर खाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी एक गलती आपके लिए जहर का काम कर सकती है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Watermelon For Health: गर्मियों का सीजन आते ही कई मौसमी फल मार्केट में मिलने लगते हैं। इन्हीं में से एक तरबूज भी है, जो गर्मी खूब खाया जाता है और खाया भी क्यों न जाए यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ गर्मियों में कई सारी बीमारियों से बचाने का काम जो करता है। हालांकि बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि तरबूज खाने के सिर्फ फायदे ही नहीं बल्कि नुकसान भी होते हैं। कई बार इसे खाने को लेकर की गई एक गलती आपकी लिए जहर साबित हो सकती है।
दरअसल, तरबूज को कई तरीको से खाया जाता है। कुछ लोग इसका जूस बनाकर पीते हैं, तो कुछ इसकी स्मूदी बनाकर खाना पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोग इसे काटकर उसमें नमक मिलाकर खाना बहुत ही पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तरबूज में नमक डालकर खाना सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। चलिए तरबूज में नमक डालकर खाने के नुकसान और फायदो के बारे में जानते हैं।
तरबूज में नमक डालकर खाने के फायदे
तरबूज में नमक डालकर खाने से इसकी मिठास तो बढ़ती ही है साथ ही स्वाद भी लाजवाब हो जाता है। इसके अलावा नमक तरबूज के पानी को बाहर निकालता है, इससे यह बहुत ही रसदार हो जाता है।
तरबूज में नमक डालकर खाने के नुकसान
अगर आपको भी तरबूज में नमक डालकर खाना पसंद है, तो आपको इसके नुकसान के बारे में जान लेना चाहिए। दरअसल, जब आप तरबूज में नमक डालकर खासे हैं, तो इससे शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे कई सारी परेशानियां हो सकती हैं। इसकी वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है और पोषण संबंधी समस्याएं शुरू हो सकती है।
Advertisement
तरबूज में नमक डालकर खाना चाहिए या नहीं?
तरबूज एक कम कैलोरी वाला फल है। ऐसे में इसमें थोड़ा सा नमक डालकर खाने से इसके पोषण पर ज्यादा असर नहीं होता है, लेकिन अगर आप ज्यादा सोडियम ले रहे हैं, तो दिक्कतें बढ़ सकती है। इसलिए नमक का संतुलन बनाकर ही तरबूज का सेवन करें। इससे सेहत को कोई नुकसान नहीं होगा।
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 6 June 2024 at 19:15 IST