अपडेटेड 19 September 2025 at 14:59 IST

Healthy Breakfast Ideas: ऑफिस जाने के लिए सिर्फ 5 मिनट में बनाएं हेल्दी नाश्ता, ट्राय करें ये आसान ब्रेकफास्ट आइडियाज

Healthy Breakfast Ideas: अगर आप ऑफिस जाते हैं और सिर्फ 5 मिनट में हेल्दी नाश्ता खाना चाहते हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान ब्रेकफास्ट आइडियाज।

Healthy Breakfast Ideas
Healthy Breakfast Ideas | Image: Meta AI

Healthy Breakfast Ideas: सुबह हेल्दी नाश्ता खाने से पूरा दिन एनर्जी से भरपूर रहता है। अक्सर लोग ऑफिस जाने के जल्दबाजी में ब्रेकफास्ट छोड़ देते हैं। लेकिन ये आदत आपकी बॉडी के लिए हेल्पफुल नहीं मानी जाती है। अगर आपको पूरे दिन एक्टिव और फिट रहना है, तो घर पर कुछ आसान और पौष्टिक नाश्ता जरूर करना चाहिए। आइए आपके लिए हम ऐसे ही 5 हेल्दी ब्रेकफास्ट आइडियाज लेकर आए हैं, जो झटपट बन जाते हैं और हेल्दी भी रहते हैं।

ओट्स खिचड़ी

ओट्स से बनी हुई खिचड़ी सुबह के लिए एक बेहतर ऑप्शन मानी जाती है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जिससे लंबे समय तक भूख नहीं लगती है। इसमें अगर गाजर, मटर और बीन्स जैसी सब्जियां डाल दी जाएं तो इसका स्वाद और पोषण दोनों बढ़ जाते हैं।

वेजिटेबल पोहा

पोहा भारत का सबसे पसंदीदा नाश्ता है। इसे बनाना बेहद आसान है और इसमें सब्जियां डालकर और भी हेल्दी बनाया जा सकता है। हल्का-फुल्का होने के साथ-साथ यह आयरन और विटामिन से भरपूर होता है।

मूंग दाल चीला

मूंग दाल का चीला प्रोटीन का अच्छा स्रोत है और सुबह के नाश्ते में परफेक्ट रहता है। इसे दही या हरी चटनी के साथ खाया जा सकता है। यह शरीर को एनर्जी देने के साथ-साथ पचाने में भी आसान है।

Advertisement

स्मूदी बाउल

अगर आप फ्रेश और टेस्टी नाश्ता चाहते हैं तो स्मूदी बाउल ट्राय कर सकते हैं। इसमें दही, मौसमी फल और ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डाले जाते हैं। यह देखने में आकर्षक और खाने में बेहद हेल्दी होता है।

अंडा भुर्जी और टोस्ट

एग भुर्जी जल्दी तैयार हो जाती है और प्रोटीन से भरपूर होती है। इसे ब्राउन ब्रेड टोस्ट के साथ परोसा जाए तो यह पौष्टिक और झटपट बनने वाला नाश्ता बन जाता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:  Spider Removal Tips: मकड़ियों से छुटकारा पाना हुआ आसान, 7 घरेलू नुस्खे

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 19 September 2025 at 14:59 IST