अपडेटेड 5 November 2023 at 20:07 IST

Benefits of Drinking Water: पानी पीना सेहत के लिए है लाभकारी, कई बीमारियों को करता है दूर; जानिए फायदे

Benefits of Drinking Water: अगर आप दिनभर सही मात्रा में पानी का सेवन करते हैं तो आप कई तरह की बीमारियों से दूर रह पाएंगे।

Follow : Google News Icon  
पानी पीने के फायदे (फोटो : Shutterstock)
पानी पीने के फायदे (फोटो : Shutterstock) | Image: self

Benefits of Drinking Water: हम सभी जानते हैं कि पानी पीना सेहत के लिए बेहद लाभकारी होता है। साधारण सा दिखने वाला पानी जीवन और स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। माना जाता है कि 24 घंटे में 4-5 लीटर पानी पीने से शरीर की कई तरह की समस्याओं का समाधान हो सकता है।

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • पानी पीने से कई बीमारी होती हैं दूर
  • जीवन और सेहत के लिए पानी के लाभ
  • पानी पीने से दूर होंगी ये परेशानियां

हेल्थ एक्सपर्ट्स किसी भी बीमारी के दौरान ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह देते हैं। पानी न सिर्फ सेहत को दुरुस्त करता है बल्कि ये स्किन और बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। ऐसे में अगर आप जरूरत के जितना पानी रोज पीएंगे तो कई तरह की बीमारियों से छुटकारा पा सकेंगे। आइए जानते हैं उन बीमारियों के बारे में जो महज पानी पीने मात्र से दूर हो सकती हैं। 

वजन होगा कंट्रोल

ज्यादा पानी पीने से वजन कंट्रोल में रहता है। दरअसल, अगर आप सही मात्रा में पानी पीते हैं तो इससे आपका पेट लम्बे समय तक भरा रहेगा, जिस वजह से आपको भूख नहीं लगेगी। इस तरह आपका मोटापा घटेगा और वजन कंट्रोल में रहेगा। 

Advertisement

पेट से जुड़ी परेशानी होंगी दूर

अगर आप 24 घंटे में 4-5 लीटर तक पानी का सेवन करते हैं तो आप पेट से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पा सकेंगे। पानी पीने की वजह से डाइजेस्टिव सिस्टम मजबूत होता है। साथ ही अगर आपको कब्ज की समस्या है तो पानी पीने से वह भी दूर हो जाएगी। यानी पेट से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आपको सिर्फ पानी पीने की जरूरत है। 

Advertisement

स्किन से जुड़ी समस्याएं

कई बार आपने देखा होगा कि सर्दियों में ही नहीं बल्कि गर्मियों के मौसम में भी स्किन ड्राई और खुरदरी हो जाती है। इतना ही नहीं स्किन का ग्लो भी गायब हो जाता है। ऐसा कम पानी पीने की वजह से होता है। इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करते रहना चाहिए जिससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी और आपको कई तरह की स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा भी मिलेगा। 

ये भी पढ़ें : Tulsi Vivah 2023: इस साल कब है तुलसी विवाह? नोट कर लें डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त

Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 5 November 2023 at 19:54 IST