अपडेटेड 9 August 2023 at 16:23 IST
अगर आप भी पीती है रोजाना शुगर ड्रिंक तो बन सकतीं हैं लीवर कैंसर का शिकार, रिपोर्ट्स में दावा
American Scientists का कहना है कि जो महिलाएं रोजाना शुगर ड्रिंक पी रही हैं उनमें लीवर का कैंसर होने और लंबे समय तक लीवर की बीमारी के कारण मृत्यु दर बढ़ने का खतरा ज्यादा है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Sugary Drinks is Dangerous: अमेरिकी वैज्ञानिकों का कहना है कि जो महिलाएं रोजाना मीठे पेय पदार्थ (शुगर ड्रिंक) पी रही हैं उनमें लीवर का कैंसर होने तथा लंबे समय तक लीवर की बीमारी के कारण मृत्यु दर बढ़ने का खतरा ज्यादा है।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- महिलाओं पर 20 साल तक का खास अध्ययन
- अध्ययन में 98,786 महिलाओं को शामिल क्या गया
- लीवर की बीमारी का कारण बन सकती है हाई शुगर
अमेरिका के बर्मिंघम एंड वुमेंस हॉस्पिटल के अनुसंधानकर्ताओं की अगुवाई में हुए अध्ययन में 98,786 महिलाओं को शामिल किया गया जो रजोनिवृत्त हो चुकी हैं। इन महिलाओं पर 20 साल तक अध्ययन किया गया।
इस समूह में रोज एक या उससे अधिक शुगर ड्रिंक पीने वाली 6.8 प्रतिशत महिलाओं में लीवर के कैंसर का 85 प्रतिशत अधिक जोखिम और लंबे समय तक लीवर की बीमारी (क्रॉनिक लीवर डिजीज) के कारण मौत होने का खतरा 68 प्रतिशत पाया गया।
Advertisement
‘जर्नल ऑफ अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन नेटवर्क ओपन’ में प्रकाशित अध्ययन के पहले लेखक लॉन्गांग झाओ ने कहा, ‘‘हमारी जानकारी के मुताबिक मीठे पेय पदार्थ पीने और लंबे समय तक लीवर की बीमारी के कारण मौत होने के बीच संबंध का पता लगाने वाला यह पहला अध्ययन है।’’
यह भी पढ़ें : Independence Day Special: 19 साल के उस शहीद की कहानी जिसे भगत सिंह भी बताते थे अपना 'गुरु'
Advertisement
झाओ ने कहा, ‘‘अगर हमारे निष्कर्षों की पुष्टि हो जाती है तो इससे बड़े और भौगोलिक रूप से विविध समूह के आंकड़ों के आधार पर लीवर की बीमारी के खतरे को कम करने के लिए जन स्वास्थ्य रणनीति बनाने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।’’
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 9 August 2023 at 16:18 IST