अपडेटेड 30 January 2023 at 20:45 IST

Dandruff Problem : बालों से डैंड्रफ कैसे जड़ से खत्म किया जा सकता है? अपना सकते हैं ये सिंपल घरेलू नुस्खे!

Dandruff Problem : सर्दियों में बालों में डैंड्रफ की समस्या होना आम बात है। डैंड्रफ की समस्या को जड़ से मिटाया जा सकता है, अगर आप इन बातों पर ध्यान दें। 

IMAGE: PEXELS
IMAGE: PEXELS | Image: self

Home Remedies for Dandruff: डैंड्रफ एक छोटी लेकिन बहुत परेशान करने वाली समस्या है जो कुछ ही मिनटों में खुशी के मौके को खराब कर सकती है। सर्दियों का मौसम अपने साथ कई छोटी-छोटी परेशानियां लेकर आता है, जिनमें सबसे ज्यादा परेशान करने वाली समस्या होती है बालों में डैंड्रफ न सिर्फ बालों को रूखा बना देती है, बल्क‍ि इससे सिर में घाव भी हो सकता हैं।

डैंड्रफ से छुटकारा पाना बहुत आसान तो नहीं होता है, लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर डैंड्रफ को कम किया जा सकता है। हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में।

डैंड्रफ हटाने के उपाय

बाजार में कई ऐसे शैंपू और तेल हैं जो ये दावा करते हैं कि उनके प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बालों में डैंड्रफ नहीं होगी, पर हकीकत यह है की इन प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल करने से आपके बाल और ज्यादा रूखे और बेजान हो सकते हैं,क्योंकि इनमें केमिकल्स होते हैं।

बालों में दही से मसाज करने से डैंड्रफ को हराया का सकता है,अगर दही ख्ट्टी हो तो बहुत अच्छा है। इसके लिए दही को हाथों की सहायता से बालों की जड़ों में मसाज करें। लगभग 10–15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें, फिर बालों को पानी से धो लें। ऐसा करने से बालों की रूसी से छुटकारा मिल सकता है। 

Advertisement

मुल्तानी मिट्टी को रात भर पानी में भिगो कर रखें और इसके बाद इसमें एक नींबू के रस को निचोड़ कर पेस्ट बनाएं ! और इसके लेप को तैयार करें ! लेप बन जाने के बाद आपको इसे अपने बालों में 20 मिनट तक लगा कर रखना है ! और फिर सिर को धो लेना है ।

बालों से रूसी हटाने के लिए नहाने से आधा घंटा पहले बालों में नींबू के रस की मालिश करने के बाद 30 मिनट बाद बालों को धो लें, ऐसा करने से बालों की रूसी से छुटकारा मिल सकता है। 

Advertisement

गुड़हल के फूलों को पानी में उबालें और ब्लेंडर में पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में थोड़ा-सा नारियल तेल मिलाएं और अच्छी तरह बालों और स्कैल्प पर लगाएं। एक घंटे बाद हल्के गुनगुने पानी से सिर धो लें। ऐसा आपको महीने में 4 बार करना है। स्कैल्प में खुजली, डैंड्रफ जैसी समस्याएं जड़ से खत्म हो सकती है।

नारियल का तेल डैंड्रफ की समस्या के लिए एक बेहतरीन नेचुरल उपाय है, जिसके इस्तेमाल से सिर की स्किन से ड्राइनेस खत्म होती है और स्किन हाइड्रेटेड रहती है।

एलोवेरा को बालों में लगाना बहुत फायदेमंद हो सकता है। इसके इस्तेमाल से बालों की खोई हुई नमी लौट आती है और बाल मुलायम हो जाते हैं, जिससे डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने में सहायता मिलती है।

यह पढ़ें:Dragon Fruit : क्या आप 40 की उम्र में 30 के दिखना चाहते हैं? अगर हां तो जानिए Dragon Fruit के बारे में

Disclaimer: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

  

Published By : Rashmi Agarwal

पब्लिश्ड 30 January 2023 at 20:39 IST