अपडेटेड 13 September 2023 at 13:33 IST

Coffee Face Pack: खूबसूरती को निखार देंगे कॉफी पाउडर से बने ये फेस पैक, चेहरे पर आएगा गजब का नूर

Coffee Face Pack: स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखने के लिए आप कॉफी पाउडर से बने इन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
कॉफी से बने फेस पैक (फोटो : Pexels)
कॉफी से बने फेस पैक (फोटो : Pexels) | Image: self

Coffee Face Pack: नींद खोलने के लिए कॉफी का एक सिप ही काफी होता है। जब भी हमें काम करते हुए सुस्ती महसूस होती है तो हम कॉफी पीकर दोबारा एक्टिव मोड में आ जाते हैं। कॉफी काम करने वाले लोगों के लिए एक एनर्जी ड्रिंक की तरह काम करती है। वहीं, कॉफी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। जी हां, आपने सही पढ़ा। अगर आप स्किन पर कॉफी का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी स्किन काफी सॉफ्ट और हेल्दी हो जाती है।

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • स्किन के लिए कॉफी होती है फायदेमंद
  • कॉफी के फेस पैक से स्किन करेगी ग्लो
  • सॉफ्ट और हेल्दी स्किन के लिए लगाएं ये फेस पैक

कॉफी में मौजूद गुण सेहत के साथ-साथ ब्यूटी को निखारने के भी काम आते हैं। अगर आपकी स्किन डल है, या स्किन पर टैनिंग या ड्राईनेस है तो आपको कॉफी से बने कुछ फेस पैक अपनी स्किन पर लगाने चाहिए। जिससे आपकी हर तरह की स्किन प्रॉब्लम झट से छूमंतर हो जाएगी। चलिए जानते हैं कि आप किस तरह से कॉफी के ये फेस पैक बना सकते हैं। 

कॉफी और शहद

अगर आप कॉफी में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी। इसे बनाने के लिए आपको दो चम्मच कॉफी के साथ एक से डेढ़ चम्मच शहद मिलाना है। अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें। इससे आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी।

Advertisement

कॉफी और गुलाब जल

गुलाब जल स्किन के लिए काफी लाभकारी होता है। अगर आप इसे कॉफी के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएंगे तो इससे आपका चेहरा एकदम खिल उठेगा। इसे बनाने के लिए आप दो चम्मच कॉफी में गुलाब जल की कुछ बूंदें और कच्चा दूध मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। इससे चेहरा अंदर से क्लीन होगा और स्किन में निखार आ जाएगा। 

Advertisement

कॉफी और कच्चा दूध

आप कॉफी और कच्चे दूध को मिलाकर फेस पैक तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको दो चम्मच कॉफी पाउडर में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाना है और अब इस पैक को चेहरे पर 20-25 मिनट तक लगाने के बाद धो लेना है। इससे आपका फेस काफी सॉफ्ट हो जाएगा। साथ ही इससे चेहरे की टैनिंग भी दूर हो जाएगी। 

ये भी पढ़ें : Teeth Whitening Tips: पीले दांतों को मोतियों की तरह चमका देंगे ये घरेलू नुस्खे, जल्द दिखने लगेगा असर

Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 13 September 2023 at 13:33 IST