अपडेटेड 16 February 2024 at 20:21 IST

शादीशुदा पुरुषों के लिए रामबाण है लौंग-इलायची, ऐसे करें इस्तेमाल; रिश्तों में आएगी मिठास

शादीशुदा पुरुषों के लिए सिर्फ लौंग ही नहीं इलायची भी जब जबरदस्त कारगर साबित हो सकती है। ये खाने के अलावा रिस्तों में मिठास लाने में भी मदद करती है। 

Clove-cardamom
Clove-cardamom | Image: self

भारत ही नहीं दुनियाभर में रसोईघरों में लौंग और इलायची का इस्तेमाल किया जाता है। ये मसाले सिर्फ खाने में स्वाद ही नहीं बढ़ाते हैं बल्कि अपनी खुशबू से रिश्तों में मिठास घोलने का काम करते हैं। लौंग और इलायची खाने में स्वाद के साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं। ये शादीशुदा पुरुषों के लिए बड़े काम की होते हैं। यही वजह है कि सालों से आयुर्वेद में भी इसका इस्तेमाल किया जाता रहा है। आइए जानते हैं इसके गुणों और फायदों के बारे में।

स्टोरी में पढ़ें...

  • लौंग-इलायची खाने के फायदे
  • शादीशुदा पुरुषों के लिए लौंग के फायदे
  • शादीशुदा पुरुषों के लिए इलायची के फायदे

लौंग एक फायदे अनेक

लौंग सिर्फ खाने में मसालों को रूप में ही इस्तेमाल नहीं होती है, बल्कि इसके कई ऐसे यूज भी हैं जो शरीर के फिट रखने में मदद करते हैं। लौंग न केवल इंन्फेक्शन डिसीज से बचाती है बल्कि इम्यूनिटी भी मजबूत करती है। आइए जानते है खाने में मसालों के अलावा लौंग के फायदे। 

शादीशुदा पुरुषों के लिए लौंग के फायदे

लौंग खाने में स्वाद के साथ पुरुषों में यौन क्षमता बढ़ाने में भी कारगर है। इसके लिए आपको 2 से 3 लौंग पीसकर रात को दूध के साथ लेनी होंगी। ऐसा करने से न केवल आपका सेक्स टाइम बढ़ेगा बल्कि स्पर्म काउंट में भी इजाफा होगा। अगर आप लौंग को पीस नहीं सकते हैं तो उसे दूध में उबालकर भी ले सकते हैं। 

1

शादीशुदा पुरुषों के लिए सिर्फ लौंग ही नहीं इलायची भी जब जबरदस्त कारगर साबित हो सकती है। ये खाने के अलावा रिस्तों में मिठास लाने में भी मदद करती है। 

Advertisement

इलायची खाने के फायदे?

  • कई लोगों में मुंह की बदबू की परेशानी होती है। ऐसे लोगों को इलायची का सेवन करना चाहिए। इलायची के महज 2-3 दाने खाने से ही मुंह की बदबू से राहत पाया जा सकता है।
  • इलायची में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर की कमजोरी को दूर कर सकती है। इसके लिए दूध में इलायची के दानों को उबालकर इसको पीना चाहिए।
  • इलायची में मौजूद अरोमा और गुण स्ट्रेस की परेशानी को दूर करने का काम करती है। ऐसे में जिन लोगों में स्ट्रेस, थकान और तनाव की समस्या है उन लोगों को इलायची का सेवन राहत दिला सकता है। 
  • इलायची के सेवन से ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल किया जा सकता है।
  • इलायची का सेवन पाचन संबंधी परेशानियों को दूर करके पेट को स्वास्थ्य बनाने का काम करता है।
2

शादीशुदा पुरुषों के लिए इलायची के फायदे

इलायची शादीशुदा पुरुषों के लिए बड़े काम की है। दरअसल, इसमें मौजूद गुण पुरुषों में नपुंसकता को दूर करने का काम करती है। इसके लिए पुरुषों को रात में सोने से पहले नियमित तौर पर कम से कम 2 इलायची खाना चाहिए। इसे खाने से पुरुषों में नपुंसकता दूर हो जाती है, क्योंकि इलायची यौन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती है। आप इसे पानी या फिर दूध के साथ ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: खाने में स्वाद से लेकर जीवन की बाधाओं दूर करने में कारगर है छोटी इलायची, बस करें ये उपाय

Advertisement

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है। इसे इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 31 July 2023 at 17:45 IST