अपडेटेड 9 December 2025 at 18:53 IST

Chia Seeds Eating Rules: अगर आप भी खाते हैं चिया सिड्स तो न करें ये गलतियां, जान लें खाने का सही तरीका

Chia Seeds Eating Rules: अगर आप चिया सिड्स खाते हैं तो आज हम आपको इस लेख में ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे। जिससे आपको चिया सिड्स खाने से नुकसान भी हो सकते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से पढ़ें।

Chia Seeds Eating Rules
Chia Seeds Eating Rules | Image: Freepik

Chia Seeds Eating Rules: चिया सुड्स को सुपरफूड कहते हैं। इसके बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो इन्हें स्वास्थ्य के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। वजन कम करने से लेकर पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने तक, चिया सीड्स के कई फायदे हैं। लेकिन, किसी भी अच्छी चीज

की तरह, चिया सीड्स को भी खाने का एक सही तरीका होता है। अगर आप इन्हें गलत तरीके से खाते हैं या कुछ गलतियां करते हैं, तो फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि चिया सिड्स खाने के दौरान किन गलतियों को करने से बचना है।

सूखा चिया सिड्स न खाएं

चिया सीड्स अपनी वजन से 10-12 गुना ज्यादा पानी सोखता है। अगर आप सीधे सूखे हुए चिया सिड्स खाते हैं और फिर उसके बाद पानी नहीं पीते हैं तो आपका पेट फूल सकता है और इससे कब्ज की परेशानी हो सकती है।

चिया सिडस को पानी में डालकर तुरंत खाना

चिया सिड्स को कई लोग पानी में भिगोते हैं और फिर तुरंत खा लेते हैं। अगर आप इसे तुरंत खाते हैं तो इससे आपको चिया सिड्स के पोषक तत्व नहीं मिलते हैं और आपकी सेहत पर भी इसका असर पड़ता है।

Advertisement

ज्यादा मात्रा में चिया सिड्स खाने से बचें

चिया सिड्स को ज्यादा मात्रा में खाने से बचें। इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में होता है और इससे इससे पेट की दिक्कत हो सकती है। आपकी नींद पर भी इसका असर पड़ता है।

ये भी पढ़ें - Winter Adrak Tea Recipe: सर्दियों में बना रहे हैं अदरक वाली चाय तो कितनी देर उबालनी चाहिए? जान लें सही तरीका

Advertisement

एक दिन में कितना चिया सिड्स खाएं?

आप एक दिन में 1- 2 बड़े चम्मच चिया सिड्स खा सकते हैं। इससे ज्यादा खाने से बचें।

चिया सिड्स खाने के बाद पानी न पीना

चिया सीड्स पानी को सोखते हैं, इसलिए इनका सेवन करते समय या उसके बाद पूरे दिन पर्याप्त पानी पीना बहुत ज़रूरी है। यह उन्हें आपके पाचन तंत्र से आसानी से गुजरने में मदद करता है और कब्ज को रोकता है।

चिया सिड्स खाने का सही तरीका क्या है?

  • सबसे पहले अपनी जरुरत के हिसाब से चिया सीड्स लें।
  • इन्हें कम से कम 30 मिनट से लेकर 2 घंटे तक, या फिर पूरी रात के लिए फ्रिज में भिगो दें।
  • जब ये फूलकर एक गाढ़े जेल जैसा बन जाए, तो यह इस्तेमाल के लिए तैयार है।
  • इसे अपनी सुबह की स्मूदी या प्रोटीन शेक में मिलाएं।
  • ब्रेकफ़ास्ट में दही, दलिया या ओट्स के ऊपर डालकर खाएं।
  • आप भीगे हुए सीड्स को सलाद या सूप में भी मिला सकते हैं।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 9 December 2025 at 18:53 IST