अपडेटेड 8 April 2024 at 23:46 IST
Chaitra Navratri: व्रत में आप भी इन चीजों का करते हैं सेवन? सेहत को हो सकता है नुकसान
कल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। नौ दिनों तक माता रानी की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ व्रत रखने का भी विधान है। इस दौरान सेहत का ध्यान रखना न भूलें।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Navratri Vrat Me Kya Nahi Khana Chahiye: नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत कल यानी 9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार से हो रहा है। माता रानी के भक्त इन नौ दिनों में दुर्गा मां की आराधना के साथ ही उपवास भी रखते हैं। ऐसे में पूजा-पाठ के साथ ही अपनी सेहत का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।
नवरात्रि के पावन पर्व पर कुछ लोग लौंग के जोड़े पर व्रत रखते हैं, जिसमें वह कुछ भी खाते पीते नहीं हैं, वहीं कुछ लोग फलाहारी चीजों का सेवन करते हैं, लेकिन कई बार अनजाने में कुछ लोग इस दौरान अपनी डाइट में ऐसी चीजें शामिल कर लेते हैं, जो उनकी सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं।
नवरात्रि के व्रत में इन चीजों के सेवन से करें परहेज
खाली पेट ना खाएं फ्रूट्स
नवरात्रि के दिनो में अक्सर लोग पूजा करने के बाद फ्रूट्स खा लेते हैं, लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि यह सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। दरअसल, खाली पेट फल खाने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है और बहुत ही जल्दी भूख लगने लगती है। ऐसे में फ्रूट्स के साथ सीड्स ड्राई फ्रूट्स या जूस जैसी चीजों को भी नाश्ते में शामिल करें।
साबूदाने का सेवन कर सकता है नुकसान
लगभग सभी व्रतों में साबूदाना खाया जाता है, लेकिन अगर आप नवरात्रि में पूरे नौ दिन का व्रत है, तो इसके सेवन से परहेज करें। क्योंकि इसमें पाए जाने वाला स्टार्च शरीर में ग्लूकोज के रूप में बदल जाता है, जिसके कारण शरीर में ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ने लगता है। जिसके कारण शरीर में एनर्जी की कमी होने लगती है, साथ ही भूख भी ज्यादा लगती है। ऐसे में नवरात्रि के दौरान सीमित मात्रा में ही साबूदाने का सेवन करें।
Advertisement
व्रत में न खाएं मूंगफली
अक्सर लोग हर चीज में मूंगफली का इस्तेमाल करते हैं, वहीं इसे व्रत में भी खूब खाया जाता है। वैसे तो इसका सेवन करने से बॉडी में एनर्जी में मिलती है, लेकिन अगर इसका ज्यादा सेवन किया जाए तो यह सुस्ती का कारण भी बन जाती है। ऐसे में व्रत के दौरान मूंगफली का ज्यादा मात्रा में खाना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। इसकी जगह आप बादाम को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं, ये एनर्जी देने के साथ ही आपको हेल्थी भी रखने का काम करता है और साथ ही इसके सेवन से काफी देर तक भूख का एहसास भी नहीं होता है।
यह भी पढ़ें… Chaitra Navrtari: घटस्थापना के समय इन बातों का रखें ध्यान; कलश में डालें ये चीजें, ऐसे करें स्थापना
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 8 April 2024 at 23:46 IST