अपडेटेड 6 March 2025 at 19:51 IST

EXCLUSIVE/ 'लिमिटलेस इंडिया के लिए लिमिटलेस सेहत सबसे जरूरी...', अक्षय कुमार ने अच्छी सेहत का खोला राज, बताया- कब तक करें डिनर

अक्षय कुमार ने कहा, 'हिंदुस्तान के लिमिटलेस होने के लिए लिमिटलेस चीज जो यहां बन रहे हैं एंजॉय करने के लिए सबसे इंपोर्टेंट चीज़ है लिमिटलेस सेहत हेल्थ'

Republic Plenary Summit 2025: Padma Shri and Actor Akshay Kumar at India's Biggest News Event | LIVE
'लिमिटलेस इंडिया के लिए लिमिटलेस सेहत सबसे जरूरी...', अक्षय कुमार ने अच्छी सेहत का खोला राज, बताया- कब तक करें डिनर | Image: Republic

रिपब्लिक प्लेनरी समिट में लिमिटलेस इंडिया के बारे में बात करते हुए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बताया कि लिमिटलेस इंडिया के लिए लिमिटलेस सेहत सबसे ज्यादा जरूरी सेहत को बताया है। रिपब्लिक प्लेनरी समिट में हिस्सा लेने पहुंचे अक्षय कुमार ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी से बातचीत करते हुए बताया, 'मैं इस समिट में थोड़ा पहले आ गया था... तो पीछे बैठकर एक घंटे से लोगों को सुन रहा था। लिमिटलेस इंडिया के बारे में मैं पीछे बैठा हुआ था सब की स्पीच सुन रहा था सब अपनी-अपनी बातें बता रहे थे हिंदुस्तान के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बात हुई थी ईद के बारे में बात हो रही थी और बहुत सारी चीज हैं कि इंडिया को आगे कैसे बढ़ाया लेकिन मैं सोचता हूं कि हिंदुस्तान के लिमिटलेस होने के लिए लिमिटलेस चीज जो यहां बन रहे हैं एंजॉय करने के लिए सबसे इंपोर्टेंट चीज़ है लिमिटलेस सेहत हेल्थ  '

अक्षय कुमार ने आगे कहा कि हम इतने बड़े-बड़े एयरपोर्ट्स बना रहे हैं हैदराबाद का एयरपोर्ट मैंने देखा बहुत लंबा है मुंबई का एयरपोर्ट है बहुत बड़ा है बेंगलुरु का है ब्यूटीफुल एयरपोर्ट लेकिन वहां लोगों को तकलीफ होती है चलने के लिए फायदा क्या उसे चीज का अगर आपकी सेहत अच्छी ना हो। मैं कहूंगा वे हैव टू मेक लिमिटलेस हेल्थ था इस वन ऑफ़ द मोस्ट इंर्पोटेंट थिंग्स ई वाउल्ड गो फॉर ए वुड से आप सबको मैं दर्खास्त करूंगा मैं जब कभी-कभी इंटरव्यू में कह देता हूं शाम को 6:30 बजे के बाद मत खाइए वह जरूरी है मैं आपको कह रहा हूं आपकी सेहत में 30% ज्यादा अच्छी रहेगी।


पीएम मोदी के ओबेसिटी का किया जिक्र

यह मेरा दावा है मैं ऐसे ही नहीं कह रहा हूं हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने ओबेसिटी के बारे में बात किया आपने सुना होगा हमें अपने खाने के अंदर 10 परसेंट तेल कम इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि वह जानते हैं ओबेसिटी हमारे देश में बढ़ती जा रही है10 सालों के अंदर यह डबल हो गई है मुझे लगता है सभी नेताओं को हर किसी को भारत को हर क्षेत्र में लिमिटलेस बनाने में बहुत मेहनत कर रहे हैं हम पेड़ लगा लेते हैं सब का लेकिन जब अच्छे दांत ही नहीं होंगे तो उसे सब का क्या फायदा मेरे हिसाब से लिमिटलेस इंडिया शोल्ड स्टार्ट फोकस ऑन हेल्थ।


शून्य से शुरू करने वाले ही शिखर पर पहुंचे हैंः अक्षय कुमार

जीरो आप सब जानते हैं किसका आविष्कार एक भारतीय ने किया था आर्यभट्ट ने हर इंसान को जीरो से ही शुरू करना पड़ता है क्योंकि जीरो के बिना उन नंबरों की कोई वैल्यू नहीं है यहां सोनू निगम बैठे हुए हैं। इन्होंने भी जीरो से शुरू किया था। मेरे साथ उनकी फिल्म की थी जो मैंने और सोनू दोनों ही नहीं देखी थी। आपने भी अपनी जिंदगी जीरो से शुरू की और आज और वन ऑफ द टॉप सिंगर हैं। वो जीरो से शुरू करना धीमे-धीमे काम करना मैं हमेशा ही देखा है कब नाडु से बैठे हुए थे। वह बात कर रहे थे पॉजिटिविटी के बारे में कुछ लोग कहते हैं गिलास आधा खाली है कुछ लोग कहते हैं जिला आधा भरा है।

Advertisement


किस्मत, भगवान, माता-पिता का आशीर्वाद यही आपको जीरो से ऊपर लेकर जाता है

मैं अलग सोचता हूं मेरे पिता मुझे क्या करते थे कि अगर गिलास सदा खाली है तो इसे पूरा भर दें इसे खाली नहीं छोड़ना चाहिए और यह आपको खुद ही करना होगा आपकी किस्मत आपका भगवान आपकी माता-पिता का आशीर्वाद यही चीज मिलाकर आपको जीरो से लेकर ऊपर तक ले जाएंगे और यह मेरे साथ हुआ है जो भी नसीब मेहनत और माता-पिता का आशीर्वाद जो भी हुआ है और जिंदगी में आपको जीरो से आगे बढ़ाना है तो हमेशा अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर ही घर से निकलना वरना आगे नहीं जा पाओगे।

यह भी पढ़ेंः आपने भारत को बसेरा के रूप में आपने क्यों चुना? अदनान सामी ने दिया जवाब

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 6 March 2025 at 19:51 IST