अपडेटेड 28 August 2023 at 08:23 IST

Boiled Rice Water Benefits: स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद है चावल का पानी, जानिए फायदे

Boiled Rice Water Benefits: अगर आप चावल के पानी या मांड को फेंक देते हैं तो आपको इसके फायदे जान लेने चाहिए।

Follow : Google News Icon  
चावल के पानी के फायदे (फोटो : Freepik)
चावल के पानी के फायदे (फोटो : Freepik) | Image: self

Boiled Rice Water Benefits: कई बार खाना बनाते समय हम कुछ ऐसी चीजों को बेकार समझकर फेंक देते हैं जो असल में काफी काम आ सकती है। कई लोग चावल पकाते समय इसका पानी फेंक देते हैं, उनका मानना होता है कि चावल का पानी हेल्थ के लिए काफी खराब होता है। लेकिन इसके काफी फायदे होते हैं। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • चावल का पानी स्किन के लिए है फायदेमंद
  • बालों से जुड़ी समस्याओं को करता दूर
  • स्किन में आती है चमक, बाल होते हैं शाइनी

दरअसल, चावल का पानी स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी लाभकारी होता है। अगर आप चावल को उबालकर इसके पानी को स्किन या बालों के लिए इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको कई सारी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। आइए जानते हैं चावल को उबालते समय इससे निकले मांड के फायदों के बारे में...

स्किन ग्लो
आप उबले हुए चावल के पानी या मांड को नेचुरल टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी स्किन टोन को निखार कर उसे चमकदार बनाने का काम करता है। 

डार्क स्पॉट्स से छुटकारा

Advertisement

चावल के पानी को फेंकने के बजाय आप इसे चेहरे पर लगाकर चेहरे की मसाज कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे के दाग और धब्बे काफी लाइट हो जाएंगे और आपकी स्किन स्पॉटलेस नजर आएगी। 

एंटी-एजिंग

Advertisement

चावल के पानी को नियमित रूप से स्किन पर लगाने से एंटी एजिंग साइन कम होने लगते हैं। इससे उम्र से पहले स्किन पर पड़ने वाली झुर्रियां, लकीरें काफी हद तक कम हो जाती हैं। 

बालों की चमक बढ़ाए 

चावल का पानी सिर्फ स्किन के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। अगर आप सिर धोने से पहले चावल के पानी को अच्छे से अपने बालों में लगा लें, फिर 1 घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें, तो ये आपके बालों की शाइन को दोगुना कर देगा। 

हेयर ग्रोथ

चावल का पानी हेयर ग्रोथ के लिए भी काफी फायदेमंद है। अगर आप हफ्ते में दो बार इसके पानी से अपना सिर धोते हैं तो जल्द ही आपको इसका फायदा देखने को मिलेगा। 

ये भी पढ़ें : कहीं आप भी तो नहीं खा रहे ज्यादा रोटी? हो जाइए सावधान, हो सकता है ये नुकसान

Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 28 August 2023 at 08:21 IST