अपडेटेड 17 May 2025 at 13:06 IST

स्वाद के साथ Weight को भी मेंटेन करेंगे ये Best Breakfast Options

Best Breakfast Options: आइए जानते हैं कि वेट लॉस के साथ-साथ स्वाद को बनाए रखने के लिए आप कौन-कौने से ब्रेकफास्ट का ऑप्शन चुन सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
weight loss food
वेट लॉस के लिए ब्रेकफास्ट ऑप्शन | Image: Shutterstock

Breakfast options for weight loss: आजकल मोटापा हर किसी के लिए एक आम समस्या बन गया है। कुछ लोग फिट रहने के लिए एक्सरसाइज करने के साथ-साथ डाइटिंग का सहारा भी लेते हैं। जिसके सारण उन्हें काफी बेस्वाद खाना खाना पड़ता है। हालांकि आप चाहे तो सुबह के नाश्ते को बोरिंग से टेस्टी बना सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ब्रेकफास्ट ऑप्शन दे रहे हैं जो खाने में बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक होंगे। साथ ही ये ब्रेकफास्ट ऑप्शन तेजी से आपका वजन घटाने में भी आपकी मदद करेंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इन हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन के बारे में।

वेटलॉस के लिए ब्रेकफास्ट ऑप्शन (Breakfast options for weight loss)

ओट्स और चिया सीड्स

फाइबर, ओमेगा-3 और हेल्दी कार्ब्स से भरपूर ओट्स और चिया सीड्स का सेवन ब्रेकफास्ट में किया जा सकता है। इससे आपका मोटापा तेजी से कंट्रोल होने लगेगा।

एवोकाडो टोस्ट

एवोकाडो में मोनोअनसैचुरेटेड वसा होती है जो पेट की चर्बी को जलाने में मदद करती है। इसलिए नाश्ते में आप मल्टी ग्रेन ब्रेड के साथ एवोकाडो का सेवन कर सकते हैं।

Advertisement

वेजिटेबल ऑमलेट

अंडे में प्रोटीन की भारी मात्रा पाई जाती है। लिहाजा आप सब्जियों के साथ अंडे का ऑमलेट बनाकर ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं। ये काफी हेल्दी ऑप्शन है।

Advertisement

बेरीज और नट्स

वेटलॉस करना है तो आपको नाश्ते में बेरीज और नट्स का सेवन करना चाहिए। इसमें हाई प्रोटीन, प्रोबायोटिक्स और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो भूख को कंट्रोल करने में मदद करेते हैं।

स्मूदी

विटामिन, मिनरल और फाइबर से भरपूर किसी भी फल की स्मूदी का सेवन ब्रेकफास्ट में किया जा सकता है। इससे लम्बे समय तक पेट भरा रहेगा जिससे भूख कम लगेगी और वेट कंट्रोल में रहेगा।

राई की रोटी और केला

हेल्दी कार्ब्स, प्रोटीन और वसा से भरपूर राई की रोटी बनाकर आप इसमें केला लगाकर रोल की तरह खा सकते हैं। ये स्वाद में अच्छा होने के साथ-साथ हेल्दी भी होगा।

ग्रीन सलाद

सुबह-सुबह आप ब्रेकफास्ट में सब्जियों का सलाद भी खा सकते हैं। इसके लिए आप खीरे, टमाटर, नींबू, लैटस, मशरूम आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये काफी हेल्दी रहेगा।

फ्रूट चाट

ब्रेकफास्ट में आप कम कैलोरी और फाइबर से भरपूर फ्रूट चाट का सेवन भी कर सकते हैं। इससे आपका पेट लम्बे समय तक भरा रहेगा। जिससे वजन कंट्रोल में रहेगा। 

ये भी पढ़ें: World Hypertension Day 2025: क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे? जानिए इस साल की थीम

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 17 May 2025 at 13:06 IST