अपडेटेड 9 May 2025 at 11:52 IST

Papaya Seeds: फेंक देते हैं पपीते के बीज? फायदे जान रोज लगेंगे खाने

Papaya Seeds: आइए जानते हैं कि पपीते के बीज का सेवन करने से सेहत को क्या-क्या लाभ हो सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
papaya
पपीते के बीज | Image: Shutterstock

Benefits of Papaya Seeds In Hindi: पपीते बेहद मीठा और स्वादिष्ट फल होता है, जिसे खाने से सेहत और पेट से जुड़ी समस्याएं ठीक होती हैं। हालांकि कुछ लोग पपीते को खाकर इसके बीजों को फेंक देते हैं, जबकि पपीते की तरह ही पपीते के काले और छोटे दिखने वाले बीचों में भी कई तरह के गुणकारी तत्व होते हैं। पपीते के बीज में मुख्य रूप से पेपेन एंजाइम, फाइबर, कैरिसिन (Caricin), फिनोलिक कंपाउंड्स, और फ्लेवोनॉयड्स जैसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को भीतर से साफ करने और रोगों से लड़ने में मदद करते हैं।

इनके सेवन से विशेष रूप से पाचन तंत्र मजबूत होता है, क्योंकि पेपेन एंजाइम भोजन को जल्दी पचाने में सहायक होता है और यह कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है। आइए जानते हैं कि अगर आप पपीते के बीजों का रोजाना एक चम्मच सेवन करते हैं तो इससे आपको क्या फायदे होंगे।

पपीते के बीज रोज खाने के फायदे (Benefits of Papaya Seeds In Hindi)

लीवर की सफाई

पपीते के बीज लिवर को डिटॉक्स करते हैं और फैटी लिवर और सिरोसिस जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।

Advertisement

पाचन तंत्र मजबूत

पपीते के बीज में एंजाइम्स होते हैं जो भोजन को पचाने में मदद करते हैं और कब्ज की समस्या को दूर करते हैं।

Advertisement

कीड़े-मकोड़ों से मुक्ति

इसमें मौजूद कैरिसिन (Caricin) तत्व पेट के कीड़ों को नष्ट करता है। इसलिए इसका सेवन करना चाहिए।

एंटी-बैक्टीरियल गुण

पपीते के बीज शरीर में हानिकारक बैक्टीरिया को मारने में सहायक होता है।

किडनी की सुरक्षा

पपीते के बीज किडनी को टॉक्सिन्स से बचाते हैं और किडनी फेल्योर के जोखिम को कम कर सकते हैं।

वजन घटाने में सहायक

यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और फैट बर्निंग प्रक्रिया को तेज करता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।

एंटी-कैंसर गुण

कुछ शोधों में पाया गया है कि पपीते के बीज में फ़िनोल और फ्लेवोनॉयड्स होते हैं जो कैंसर कोशिकाओं से लड़कर इसके जोखिम को कम करते हैं।

सूजन में राहत

गठिया या जोड़ों के दर्द में इन बीजों का सेवन सूजन कम करने में मदद करता है।

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल

इनमें मोनोअनसेचुरेटेड फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं।

त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद

इसके सेवन से त्वचा की चमक बढ़ती है और बालों का झड़ना कम हो सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

अधिक मात्रा में सेवन न करें।

दिन में एक चम्मच से अधिक पपीते के बीज न खाएं।

गर्भवती महिलाएं इसका सेवन न करें।

लगातार सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह लें। 

ये भी पढ़ें: Stock Market: भारत और पाक तनाव के बीच टूटा रुपया, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 11:52 IST