अपडेटेड 25 June 2023 at 10:12 IST
Benefits Of Neem: ब्लैकहेड्स और एलर्जी समेत कई परेशानियों में बड़े काम की हैं नीम की पत्तियां, जानें यूज करने का तरीका
Neem Leaves में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी सेप्टिक जैसे कई गुण पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों और स्किन से रिलेटेड परेशानियों को ठीक करने का काम करते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Benefits Of Neem Leaves: नीम एक ऐसा पेड़ है जिसकी पत्तियां ही नहीं बल्कि छाल और जड़ भी औषधीय गुणों से भरपूर होता है। बरसों से इसका इस्तेमाल आर्युवेद में किया जा रहा है। इसे हेल्थ से लेकर खूबसूरत त्वचा पाने तक के लिए काफी कारगर माना जाता है। दरअसल, नीम की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी सेप्टिक जैसे कई गुण पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों और स्किन से रिलेटेड परेशानियों को ठीक करने का काम करते हैं। आइए जानते हैं इसका यूज कैसे और स्किन से जुड़ी किन-किन परेशानियों के लिए किया जाता है।
कई गुणों से भरपूर होता है नीम का पेड़
आपको बता दें कि नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-सेप्टिक, एंटी- फंगल और एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं हो जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल आप कई तरीकों से कर सकते हैं जिनमें से कुछ के बारे में हम आपको इस आर्टिकल के बारे में बता रहे हैं।
इन तरीकों से कर सकते हैं नीम का इस्तेमाल
- नीम के बीजों का इस्तेमाल तेल के रूप में किया जा सकता है।
- नीम की पत्तियों का इस्तेमाल पेस्ट बना कर या फिर उनको पानी में उबालकर कर सकते हैं।
- नीम की पत्तियों या फिर इसकी छाल का पाउडर बनाकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
इन परेशानियों में करें नीम का इस्तेमाल
- आइए जानते हैं स्किन से जुड़ी की परेशानियों में आप नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पिंपल्स में नीम की पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल, इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी- फंगल गुण मुंहासों के कीटाणु को मारकर इस परेशानी से छुटकारा दिलाता है। इसके लिए आप मुंहासों पर नीम की पत्तियों का लेप लगाएं।
- नीम की पत्तियों का पेस्ट शरीर में हो रही खुजली को दूर करने का काम करता है। इसमें मौजूद एंटी-सेप्टिक गुण किसी भी तरह की स्किन एलर्जी से राहत दिलाने का काम करता है। ऐसे में आप नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर खुजली वाली जगह पर लगा सकते हैं।
- ऑयली स्किन के लिए बड़े काम की होती हैं नीम की पत्तियां। गर्मियों के मौसम में अक्सर फेस ऑयली हो जाता है ऐसे में चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल निकालने के लिए नीम की पत्तियों का लेप बनाकर लगाएं।
- घाव को भरने के लिए भी नीम की पत्तियों का पेस्ट लगा सकते हैं।
- ब्लैकहेड्स और फोड़े-फुंसी की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियों का पेस्ट लगाना चाहिए।
यह भी पढ़ें... Bright Skin Tips: स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये चीजें, डल और बेजान हो चुके चेहरे पर झट से आएगी चमक
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें... Beautiful Skin Tips: खूबसूरत दिखना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स, बिना एक भी रुपया खर्च किए मिलेगी दमकती स्किन
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 25 June 2023 at 10:11 IST